ब्यावर में ग्राम पंचायत नुन्द्रि मेन्द्रातान में पौधारोपण किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-AUG-2021
|| ब्यावर || ब्यावर में ग्राम पंचायत नुन्द्रि मेन्द्रातान में महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत बापू वृक्षारोपण अभियान के तहत स्कूल में पौधारोपण किया गया । साथ ही पौधों के बचाव के लिए जालीदार तार बंदी भी की गई। इस अवसर पर सरपंच पुत्र जय सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत, प्रिसिंपल आशा जी, जगदीश जी, उप सरपंच, राजेश सर, दिनेश बाबू, प्रवीण, मनोहर, शैलेश, अजीज खान, भोम सिंह, कमलेश भाटी, कालू राम, सहित अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहा ।
Comments
Post a Comment