सावन महोत्सव के अन्तर्गत आज प्रदोष पर झरनेशवर महादेव स्थित भोलेश्वर मंदिर में केसर ,चंदन ,गुलाब जल से भोलेनाथ का रुद्र-अभिषेक
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-AUG-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विद्वान महंत के द्वारा कराया गया व भोलेनाथ का आलोकिक श्रृंगार किया गया ।ह्यूमन राइट वोइस के सदस्यों और झरनेशवर महादेव मंदिर के सदस्यों के द्वारा आज महादेव के मन्दिर मे पूजा करके देश मे वर्षा हेतु प्रार्थना कि गयी व कोरोना महामारी से मुक्ति के लिये सभी ने प्रार्थना की गयी ।ह्यूमन राइट के अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के सचिव योगेश अग्रवाल झरनेशवर महादेव सेवा समिति के रामरतन माहेश्वरी ,सत्यनारायण सोनी ,विष्णु तापड़िया ,के सानिध्य में प्रकाश ओझा,उत्तम पँवार,नारायण तापडिया,डमपी सोनी ,सचिन बंसल,केदार शर्मा ,नितिन अग्रवाल ,रमेश गर्ग,संजय सोनी ,दिव्यांश गर्ग ,चंदू सोनी , संजय सोनी पलक ओझा,सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment