ग्राम पंचायत तिहारी में बैरवा समाज द्वारा भोलेनाथ मन्दिर पर जलधारा का भव्य आयोजन किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-AUG-2021 || नसीराबाद || रिपोर्ट महेंद्र डाबी---------------------------------------------------------------------------------------------------नसीराबाद लोकप्रिय विधायक श्री रामस्वरूप लांबा जी एवम अथितियों का समाज बंधुओं द्वारा माला साफा पहनाकर किया गया भव्य स्वागत। भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष केके जोशी एवं समाज के प्रदेश नेता एवं पूर्व भाजपा आईटी संयोजक एडवोकेट मनोज बैरवा एवं सरपंच सुखपाल चौधरी की मांग पर रामदेव जी के प्रांगण में खुला बरामदा एवं सामुदायिक भवन हेतु ₹7 लाख की मौके पर घोषणा। भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष के के जोशी ने बताया कि आज ग्राम पंचायत तिहारी में बेरवा समाज द्वारा आयोजित जलधारा कार्यक्रम में नसीराबाद विधायक महोदय रामस्वरूप लांबा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए शिव मंदिर बाबा रामदेव जी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर तिहारी बेरवा समाज के सभी बंधुओं द्वारा विधायक महोदय का भव्य स्वागत किया गया। जलधारा कार्यक्रम में सभी समाज बंधुओं को और ग्राम वासियों को नसीराबाद विधायक महोदय श्री लांबा जी ने उद्बोधन करते हुए कहा कि धर्म की जड़ सदा हरी होती है हम सभी को इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम करने से समाज में एकता बनी रहती है।। मैं हमेशा आप लोगों के साथ हूं किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो हमेशा आपके लिए है हमारे द्वार खुले हैं। मंडल अध्यक्ष जोशी एवं समाज के प्रदेश नेता मनोज बेरवा एवं सरपंच सुखपाल चौधरी की विशेष मांग पर बेरवा समाज हेतु विधायक महोदय ने मौके पर ही ₹7 लाख की घोषणा करते हुए रामदेव जी के खुला बरामदा विकास कार्य की घोषणा की उक्त घोषणा पर सभी समाज बंधुओं एवं नवयुवक मंडल तिहारी ने विधायक महोदय का धन्यवाद आभार जताया। तिहारी बैरवा समाज द्वारा विधायक महोदय को समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर विधायक महोदय ने आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र सभी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष के के जोशी समाज प्रदेश प्रतिनिधि एवं पूर्व आईटी संयोजक मनोज बेरवा मंडल महामंत्री मेघराज रावत सरपंच सुखपाल चौधरी सोचंद बेरवा मंडल सदस्य पदम चौधरी शैतान बाना वार्ड पंच रामधन बेरवा अमरचंद चौधरी बाबूजी दिनेश जोशी रंग लाल बेरवा भंवरलाल बेरवा रामचंद्र मासाहब बाबा रामदेव नवयुवक मंडल अध्यक्ष खेमराज आकोदिया कोषाध्यक्ष कालू राम बेरवा सदस्य मुकेश बैरवा हेमराज बेरवा देशराज बेरवा मुकेश बैरवा नंद लाल बेरवा देवकरण बेरवा शिवराज बेरवा दिनेश बेरवा एवं सभी सदस्य ग्रामवासी समाज प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*