क्रीड़ा भारती ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-AUG-2021 || अजमेर || क्रीड़ा भारती अजमेर महानगर के तत्वावधान में मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर संस्कृति स्कूल अजमेर एवं रूट्स क्रिकेट एकेडमी अजमेर में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया । जिसमें विद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल एके त्यागी एवं खेल अधिकारी संजय बंसल उपस्थित रहे । खेल दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती के हिमांशु चिंतन ने बताया कि सबसे पहले मेजर ध्यानचंद जी को सभी खिलाड़ियोंए प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तदुपरांत खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण के क्रीड़ा भारती के लक्ष्य एवं उद्देश्यों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी । 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन टेबल टेनिस एवं खो खो की प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई । दयानंद महाविद्यालय में खोखो की प्रतियोगिता का आयोजन अजमेर खोखो संघ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया । डीएवी कॉलेज में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारतीय खोखो संघ के रेफरी बोर्ड के चेयरमैन एवं दयानंद कॉलेज के खेल अधिकारी श्री असगर अली एसजीएफआई के फील्ड ऑफिसर सत्यनारायण चौधरी एवं कॉलेज के व्याख्याता ललित मोर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में तीन आयु वर्गो में 31 मैच खेले गए टेबलटेनिस की प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम मैं अजमेर टेबल टेनिस फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई । उदघाटन मैं अतिथि भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के सीईओ धनराज चौधरी जी रहे हिमांशु चिंतन ने क्रीड़ा भारती के विभिन्न आयामो और धयेय पर प्रकाश डाला ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न