विधायक रावत ने पूर्व सांसद सांवरलाल जाट की चौथी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर में लिया भाग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-AUG-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -------------------------------------------------------------------------------------------------------- विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने आज ग्राम तबीजी में स्वर्गीय सांवरलाल जाट की चौथी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा रक्त दान दाताओं को प्रोत्साहित किया। विधायक रावत ने कहा कि, एक समय ऐसा था जब आमजन रक्त दान करने में घबराते थे। इस संबंध में उनकी सोच थी कि रक्त देने से शरीर कमजोर हो जाएगा। लेकिन अब युवाओं में रक्तदान के प्रति जागृति आई है। रक्त देने से शरीर कमजोर नहीं होता, बल्कि रक्त देने के बाद बनने वाले नए खून से रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है। इसी के साथ विधायक रावत ने दिवंगत सांवरलाल जाट को नमन करते हुए बताया कि, सांवरलाल जाट प्रदेश व अजमेर जिले के किसान नेता थे। आमजन के सुख दुख में सहभागिता के लिए हर समय उपलब्ध रहने के कारण उन्हें गुदड़ी का लाल कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। सभी नेताओं को उनके पद चिन्हों का अनुसरण कर राजनीति को स्वार्थ सिद्धि के बजाय सेवा कार्यो के लिए अपनानी चाहिए। कार्यक्रम में विधायक रावत के साथ अजमेर ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह, तबीजी सरपंच राजेंद्र गैना, सराधना सरपंच हरि किशन जाट, दौराई सरपंच हंसराज जाट व बंटी कलोसिया आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी