अब ग्रामीणों की प्राथमिक जांचे होगी गांव में ही : रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-AUG-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------------ पुष्कर के विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने विधायक निधि से राशि 25 लाख रूपए जरूरत मंद परिवारों को राहत देने के लिए स्वीकृत किए थे। राहत कार्यों के तहत ग्राम पंचायत कोटड़ी, नोसल, भिलावट, सिनोदिया व भदूण के गांवों के 575 जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री किट वितरित किए। *_7 उप स्वास्थ्य केंद्रों को वितरित किए जांच उपकरण_* इसी के साथ विधायक रावत ने ग्राम के उप स्वास्थ्य केंद्रों हेतु अपने विधायक कोष से स्वीकृत राशि से पल्स ऑक्सीमीटर, बीपी इंस्ट्रूमेंट, थर्मल स्कैनर गन व ग्लूकोमीटर आदि उपकरण संबंधित एएनएम एवं बीसीएमएचओ किशनगढ़ को भेंटकर ग्रामीणों के प्राथमिक उपचार में कोताही न बरतने के निर्देश देकर ग्रामीणों को बताया कि चिकित्सा विभाग के सबसे निचले स्तर के संस्थान उप स्वास्थ्य केंद्रों तक अब मेरे द्वारा मुख्य मुख्य जांच उपकरण विधायक कोटे से उपलब्ध करा दिए गए हैं। अब क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी प्राथमिक जांचों के लिए अन्यत्र परिवहन नहीं करना पड़ेगा। अब गांवों के ही उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ही ग्रामीणों की प्राथमिक जांचे संभव करा दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी