अब ग्रामीणों की प्राथमिक जांचे होगी गांव में ही : रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-AUG-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------------ पुष्कर के विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने विधायक निधि से राशि 25 लाख रूपए जरूरत मंद परिवारों को राहत देने के लिए स्वीकृत किए थे। राहत कार्यों के तहत ग्राम पंचायत कोटड़ी, नोसल, भिलावट, सिनोदिया व भदूण के गांवों के 575 जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री किट वितरित किए। *_7 उप स्वास्थ्य केंद्रों को वितरित किए जांच उपकरण_* इसी के साथ विधायक रावत ने ग्राम के उप स्वास्थ्य केंद्रों हेतु अपने विधायक कोष से स्वीकृत राशि से पल्स ऑक्सीमीटर, बीपी इंस्ट्रूमेंट, थर्मल स्कैनर गन व ग्लूकोमीटर आदि उपकरण संबंधित एएनएम एवं बीसीएमएचओ किशनगढ़ को भेंटकर ग्रामीणों के प्राथमिक उपचार में कोताही न बरतने के निर्देश देकर ग्रामीणों को बताया कि चिकित्सा विभाग के सबसे निचले स्तर के संस्थान उप स्वास्थ्य केंद्रों तक अब मेरे द्वारा मुख्य मुख्य जांच उपकरण विधायक कोटे से उपलब्ध करा दिए गए हैं। अब क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी प्राथमिक जांचों के लिए अन्यत्र परिवहन नहीं करना पड़ेगा। अब गांवों के ही उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ही ग्रामीणों की प्राथमिक जांचे संभव करा दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार