बन्जारा समाज की धर्मशाला के लिए भूमि आवंटन की मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-AUG-2021 || अजमेर || गवारिया बन्जारा समाज को धर्मशाला के लिए राज्य सरकार से भूमि आवंटन किए जाने की मांग करते हुए समाज के शिष्टमंडल ने पार्षद गजेन्द्र सिंह रलावता को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता की अनुपस्थिति में पार्षद गजेन्द्र सिंह रलावता ने लिया। समाज के अध्यक्ष कल्याणमल बन्जारा की ओर से लिखे ज्ञापन में बताया गया है कि राज्य सरकार की भू आवंटन नीति 2015 के अन्तर्गत अजमेर विकास प्राधिकरण को धर्मशाला हेतु भूमि आवंटन करने का निवेदन किया गया। प्राधिकरण की बोर्ड बैठक 28 सितम्बर 2018 को उप क्रमांक 4 के तहत पात्रता जाचने के बाद 3 जनवरी 2019 को राज्य सरकार को प्राधिकरण ने आवंटन स्वीकृति करने हेतु पत्र भेजा था। जिसके अनुसार 15 सौ वर्ग गज भूमि आवंटित की जानी थी। पार्षद रलावता ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखवाने एवं उचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न