ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने पर ईनाणी सम्मानित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-AUG-2021 || अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के अवार्ड सेरेमनी अचीवर्स विजयनगर के कोगटा पैराडाइज़ में निवर्तमान मल्टीपल कौंसिल के चैयरमैन लायन अविनाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि मल्टीपल कॉउन्सिल चैयरमैन (2021-22) लायन जयप्रकाश अग्रवाल ने लायंस क्लब अजमेर के निवर्तमान अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी को बेस्ट वर्क फ़ॉर रूरल वेलफेयर अवार्ड देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर पूर्व मल्टीपल चैयरमैन लायन अरविंद चतुर, पूर्व मल्टीपल सेकेट्ररी लायन बलवीरसिंह साहनी भी मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि लायन ईनाणी ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान कोरोना काल मे ग्रामीण क्षेत्रो में सेवा कार्य कर लाभान्वित किया ।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न