राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवतसर, किशनगढ़ (अजमेर) का नामकरण हो शहीद श्री पवन कुमार जाट के नाम पर स्थानीय पार्षद एवं प्रतिनिधि मण्डल सांवतसर, किशनगढ ने दिया ज्ञापन, रखी मांग।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-AUG-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील --------------------------------------------------------------------------------------------------------------मदनगंज-किशनगढ स्थित सांवतसर क्षेत्र के वार्ड नम्बर 58 के पार्षद श्री हिम्मत सिंह शेखावत एवं स्थानीय वासिंन्दों के प्रतिनिधि मण्डल ने सांसद श्री भागीरथ चौधरी को ज्ञापन देकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवतसर, किशनगढ़ (अजमेर) का नामकरण शहीद श्री पवन कुमार जाट के नाम पर कराने की पुरजोर मांग रखी और इस संबंध में संबंधित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को पत्र लिख कर समुचित आवश्यक विभागीय कार्यवाही कराने हेतु सांसद श्री चौधरी से निवेदन किया। सांसद श्री चौधरी ने उक्त प्राप्त ज्ञापन एवं स्थानीय वासिंन्दों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर त्वरित कार्यवाही कराते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर, जिला कलक्टर अजमेर एवं पुलिस अधीक्षक अजमेर को पत्र लिखकर इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कराने का आग्रह किया। ज्ञात रहें कि गत माह अप्रेल 2021 में दिनांक 11.04.2021 को रात्रि 2.30 बजे तस्करों के साथ मुठभेड़ के दौरान किशनगढ़ (अजमेर) के सांवतसर क्षेत्र के निवासी एवं थाना राहिला जिला भीलवाड़ा में कार्यरत कानिस्टेबिल श्री पवन कुमार जाट बेल्ट नं. 480 तस्करों से लोहा लेते हुए भीषण संघर्ष के दौरान राजकीय कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हो गये थे। अतः शहीद पवन कुमार जाट के साहस एवं कर्तव्यनिष्ठा की भावना को मध्यनजर रखते हुए इनके पैतृक क्षेत्र सांवतसर, किशनगढ़ के निवासियों की मांग को मध्यनजर रखते हुए उक्त क्षेत्र में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवतसर, किशनगढ़ (अजमेर) का नाम परिवर्तित कर शहीद पवन कुमार जाट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवतसर, किशनगढ़ (अजमेर) करवा कर शहीद एवं उनके परिवारजनों को यथा सम्मान प्रदान कराकर अनुगृहित करावें।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार