66वीं राजस्थान राज्य सीनियर टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का समापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-AUG-2021 || अजमेर || 7 व 8 अगस्त को अजमेर के मूलचन्द चैहान इन्डोर स्टेडियम में 66वीं राजस्थान राज्य सीनियर टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का समापन हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में जोधपुर, सिरोही, पाली, अलवर, बीकानेर, जयपुर, चुरू, चितौडगढ, भीलवाड़ा, जालौर, उदयपुर, गंगानगर, भरतपुर, दौसा व आयोजक अजमेर जिले के कुल 86 प्रतिस्पर्धियों ने लगभग 25 हजार रूपये की प्राईजमनी वाली प्रतियोगिता में अपने पैडल्स के कौशल का परिचय दिया। प्रथम दिन क्वालीफाईगं राउन्ड व स्टेज़ 2 के प्रीक्वार्टर फाईनल स्तर तक के मुकाबले खेले गए। दूसरे दिन प्रातःकालीन सत्र में क्वार्टर फाईनल व मध्यान्ह सत्र में सेमीफाईनल खेले गए। महिला वर्ग के पहले सेमीफाईनल में जयपुर की नन्दिनी नागौरी ने चुरू की सारिका गुर्जर को 4-1 से परास्त किया वही दूसरे सेमीफाईनल में अजमेर की राधिका ने जयपुर की भारती से वाॅक ओवर प्राप्त किया। फाईनल में नन्दिनी नागौरी, जयपुर ने राधिका शर्मा, अजमेर को 11-8,11-7,11-8,8-11,10-12,11-8 से हराकर सत्र 2021 का महिला विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। पुरूष वर्ग के पहले सेमीफाईनल में अजमेर के हर्ष श्रीवास्तव ने अजमेर ही के ही समीर पाण्डे को 4-1 से परास्त किया वही दूसरे सेमीफाईनल में जयपुर के विवेक भार्गव ने अजमेर के शुभम ओझा को 4-1 से परास्त कर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल में हर्ष श्रीवास्तव, अजमेर ने विवेक भार्गव, जयपुर को 4-11,14-12,11-7,14-12,11-6 से हराया। पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उप महापौर अजमेर श्री नीरज जैन रहे तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला चिकित्सा अधिकारी डा0 जितेन्द्र चैधरी, पूर्व आईएएस श्री हनीफ मौहम्मद, श्री जे.पी.दाधीच थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान टेबिल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री मुकुल गुप्ता ने की। राज्य संघ के सचिव श्री धनराज चैधरी ने बताया कि भारतीय टेबिल टेनिस संघ तथा राजस्थान टेबिल टेनिस संघ देश एवंम् राज्य के उन चुनिन्दा खेल संघों में से है जिन्होने सत्र 2020 तथा सत्र 2021 के भीषण वैष्विक महामारी के दौर में भी खिलाड़ियों व खेल के उत्साहवर्धन हेतु एसओपी का निर्वाहन करते हुए समस्त राज्य व राष्ट््र स्तरीय प्रतियोगिताऐं सम्पन्न करवाई। मुख्य निर्णायक श्री हीरालाल वर्मा ने बताया कि अजमेर ने जनवरी में 2020 व अगस्त माह में 2021 सत्र की प्रतियोगिताऐं जिन नियमों के तहत करवाई उनको देश के कई राज्यों ने माॅडल मानकर अपने-अपने राज्य स्तर पर प्रतियोगिताऐं सम्पन्न करवाई इस अवसर पर राजस्थान खेल परिषद् के खेल अधिकारी श्री कपिल मिर्धा पूर्व राष्ट््रीय खिलाड़ी श्री संजय गहलौत, श्री अजय ओझा, श्री दीपांक दास उपस्थित रहें। भारतीय टेबिल टेनिस महांसंघ की तकनीकी समिति के सदस्य श्री अनिल दुबे ने बताया कि पूर्व में 5 आयु वर्ग की स्पर्धाओं में प्रतियोगिताऐं खेली जाती थी। टीटीएफआई ने खिलाड़ियों के हित में एक और आयु वर्ग की स्पर्धा बढाने पर चिन्तन किया है, शीध्र ही सकारात्मक परिणाम देखने का मिल सकते है। प्रतियोगिता के टेबिल रेफरी श्री प्रदीप सिंह व श्री किशन गहलोत थे।कार्यक्रम के आयोजन सचिव डा0 अतुल दुबे रहे ||||||||||||\\

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार