केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव 21 को अजयमेरू प्रैस क्लब में करेंगे शिरकत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-AUG-2021 || अजमेर || केन्द्रीय वन , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव शनिवार , 21 अगस्त को अजयमेरू प्रैस क्लब में आएंगे । करीब दो घंटे का समय प्रैस क्लब के सदस्यों के साथ बिताएंगे । वह दोपहर 2 बजे क्लब आ जाएंगे । अजयमेरू प्रैस क्लब के अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल ने बताया कि श्री यादव अजमेर में पले-बढ़े हैं । इसलिए अजमेर से उनका गहरा नाता है । अपनी लगन और परिश्रम से वह आज भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में शामिल हो गए हैं । अब कैबिनेट मंत्री का दर्जा पाकर उन्होंने अजमेर का मान बढ़ाया है । यह अजमेर के निवासियों के लिए गर्व की बात है । डॉ.अग्रवाल ने बताया कि वह अजयमेरू प्रैस क्लब के *मानद सदस्य अलंकरण समारोह* में शिरकत करेंगे । इस दौरान उन्हें अजयमेरू प्रैस क्लब की मानद सदस्यता प्रदान की जाएगी । इससे पहले वे क्लब परिसर में *पारिजात* के पौधे का पौधरोपण करेंगे । कार्यक्रम में श्री यादव क्लब के सदस्य और जानेमाने साहित्यकार डॉ.अनन्त भटनागर की नई पुस्तक *साहित्य और पत्रकारिता के सम्बंध-अतीत और वर्तमान* का विमोचन भी करेंगे । यह पुस्तक कौटिल्य बुक्स , नई दिल्ली से प्रकाशित हुई है । इस कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा । सभागार की क्षमता से पचास प्रतिशत सदस्यों को ही प्रवेश दिया जाएगा । प्रवेश " पहले आओ , पहले पाओ " की तर्ज पर होगा । कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को मास्क लगाकर बैठना अनिवार्य होगा । क्लब में प्रवेश के साथ ही सेनिटाइजर से हाथों को सेनिटाइज भी करना होगा । यह कार्यक्रम विशुद्ध रूप से अजयमेरू प्रैस क्लब का है , इसलिए इसमें सिर्फ क्लब के सदस्य ही प्रवेश कर पाएंगे । प्रत्येक सदस्य के पास आई कार्ड़ होना जरूरी होगा । कार्ड़ के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा । डॉ.अग्रवाल ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय से पहले ही अपना स्थान ग्रहण कर लें ।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न