केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव 21 को अजयमेरू प्रैस क्लब में करेंगे शिरकत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-AUG-2021 || अजमेर || केन्द्रीय वन , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव शनिवार , 21 अगस्त को अजयमेरू प्रैस क्लब में आएंगे । करीब दो घंटे का समय प्रैस क्लब के सदस्यों के साथ बिताएंगे । वह दोपहर 2 बजे क्लब आ जाएंगे । अजयमेरू प्रैस क्लब के अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल ने बताया कि श्री यादव अजमेर में पले-बढ़े हैं । इसलिए अजमेर से उनका गहरा नाता है । अपनी लगन और परिश्रम से वह आज भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में शामिल हो गए हैं । अब कैबिनेट मंत्री का दर्जा पाकर उन्होंने अजमेर का मान बढ़ाया है । यह अजमेर के निवासियों के लिए गर्व की बात है । डॉ.अग्रवाल ने बताया कि वह अजयमेरू प्रैस क्लब के *मानद सदस्य अलंकरण समारोह* में शिरकत करेंगे । इस दौरान उन्हें अजयमेरू प्रैस क्लब की मानद सदस्यता प्रदान की जाएगी । इससे पहले वे क्लब परिसर में *पारिजात* के पौधे का पौधरोपण करेंगे । कार्यक्रम में श्री यादव क्लब के सदस्य और जानेमाने साहित्यकार डॉ.अनन्त भटनागर की नई पुस्तक *साहित्य और पत्रकारिता के सम्बंध-अतीत और वर्तमान* का विमोचन भी करेंगे । यह पुस्तक कौटिल्य बुक्स , नई दिल्ली से प्रकाशित हुई है । इस कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा । सभागार की क्षमता से पचास प्रतिशत सदस्यों को ही प्रवेश दिया जाएगा । प्रवेश " पहले आओ , पहले पाओ " की तर्ज पर होगा । कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को मास्क लगाकर बैठना अनिवार्य होगा । क्लब में प्रवेश के साथ ही सेनिटाइजर से हाथों को सेनिटाइज भी करना होगा । यह कार्यक्रम विशुद्ध रूप से अजयमेरू प्रैस क्लब का है , इसलिए इसमें सिर्फ क्लब के सदस्य ही प्रवेश कर पाएंगे । प्रत्येक सदस्य के पास आई कार्ड़ होना जरूरी होगा । कार्ड़ के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा । डॉ.अग्रवाल ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय से पहले ही अपना स्थान ग्रहण कर लें ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत