विधायक सुरेश सिंह रावत की अनुशंसा पर नगर पालिका क्षेत्र तीर्थ नगरी पुष्कर की 10 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की स्वीकृति हुई जारी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-AUG-2021 ||अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------------विधायक रावत ने बताया कि, पिछले काफी लंबे अरसे से पुष्कर शहर के प्रमुख मार्गों की सड़कों की अत्यंत दयनीय, पूर्ण जीर्ण शीर्ण सड़कों से शहर वासियों को हो रही परेशानियों के निराकरण के लिए निरंतर प्रयासरत था, उसी के तहत विधानसभा में भी आवाज उठाई गई। प्रशासनिक स्तर पर भी समस्या से अवगत कराया गया और इस वर्ष की बजट घोषणा के क्रम में शहर की 10 किलोमीटर की सड़कों की मेजरिंग रिपेयर के लिए अनुशंसा की थी। जिसके तहत स्वीकृति जारी हो गई है। शहर की प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण होने से शहर वासियों को राहत एवं सुविधा मिलेगी एवं शहर का सौंदर्य भी बढ़ेगा। निम्नलिखित क्षतिग्रस्त सड़कों का होगा कायाकल्प - ✓अजमेर चुंगी नाका से रामधाम होते हुए बांगड तिराहे तक बिंटुमन रोड एवं सी.सी. रोड (14.00 मीटर चौडाई), राशि रू 245.00 लाख ✓रामधाम से गुरूद्वारा होते हुए आर.टी.डी.सी.पुष्कर सरोवर होटल से नया रंगजी मन्दिर तक बिंटुमन रोड एवं सी.सी. रोड (14.00 मीटर चौडाई), राशि रू 125.00 लाख ✓मारवाड बस स्टेण्ड के सामने से वी.आई.पी रोड पर होली चौक होते हुए बद्री घाट तक बिटुमन रोड, राशि रू 24.75 लाख

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न