नालों की सफाई नही होने व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नही होने से 1 दिन की बारिश में ही नागरिकों को भारी परेशानी-शैलेन्द्र अग्रवाल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-JULY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाया है कि अधिकारियों की अनदेखी के कारण मानसून की एक बारिश में ही अजमेर की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शैलेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था व नालों की सफाई पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद 24 घंटे की बारिश में ही शहर की सड़कें नदी व नालों में तब्दील हो गयी, सड़कों पर गन्दगी व कीचड़ का अंबार लग गया। निचली बस्तियों में घरों के अंदर तक कई फ़ीट तक पानी भर गया जिससे नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शैलेन्द्र अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि शहर की सड़कों की वैसे ही काफी समय से मरम्मत नही हुई है उप्पर से सीवरेज लाइन, पानी की पाइप लाइन, गैस पाइप लाइन, स्मार्ट सिटी के कार्यों के लिए खोदी गयी सड़कों के कारण भी खड्डों में पानी भर जाने से कई जगह दुर्घटना होने के कारण भी राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले दिनों कुछ जगह सड़कों पर पेचवर्क का कार्य हुआ वो भी पहली बारिश में ही उखड़कर प्रशासन की पोल खोल रहा है। कांग्रेस नेता शैलेन्द्र अग्रवाल ने जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित से मांग की है की शहर की मुख्य सड़कों व गली, मोहल्ले, कॉलोनियों की क्षतिग्रस्त सड़कों की रिपेयर के कार्य व बरसाती नालों व शहर की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर इस सम्बंध में उचित दिशानिर्देश प्रदान कर अजमेर के नागरिकों व राहगीरों को राहत प्रदान करें।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया