नालों की सफाई नही होने व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नही होने से 1 दिन की बारिश में ही नागरिकों को भारी परेशानी-शैलेन्द्र अग्रवाल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-JULY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाया है कि अधिकारियों की अनदेखी के कारण मानसून की एक बारिश में ही अजमेर की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शैलेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था व नालों की सफाई पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद 24 घंटे की बारिश में ही शहर की सड़कें नदी व नालों में तब्दील हो गयी, सड़कों पर गन्दगी व कीचड़ का अंबार लग गया। निचली बस्तियों में घरों के अंदर तक कई फ़ीट तक पानी भर गया जिससे नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शैलेन्द्र अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि शहर की सड़कों की वैसे ही काफी समय से मरम्मत नही हुई है उप्पर से सीवरेज लाइन, पानी की पाइप लाइन, गैस पाइप लाइन, स्मार्ट सिटी के कार्यों के लिए खोदी गयी सड़कों के कारण भी खड्डों में पानी भर जाने से कई जगह दुर्घटना होने के कारण भी राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले दिनों कुछ जगह सड़कों पर पेचवर्क का कार्य हुआ वो भी पहली बारिश में ही उखड़कर प्रशासन की पोल खोल रहा है। कांग्रेस नेता शैलेन्द्र अग्रवाल ने जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित से मांग की है की शहर की मुख्य सड़कों व गली, मोहल्ले, कॉलोनियों की क्षतिग्रस्त सड़कों की रिपेयर के कार्य व बरसाती नालों व शहर की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर इस सम्बंध में उचित दिशानिर्देश प्रदान कर अजमेर के नागरिकों व राहगीरों को राहत प्रदान करें।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार