समाज सेविका राधा रानी वैष्णव ने अश्विनी वैष्णव के कैबिनेट में मंत्री बनने पर ढेरों शुभकामनाएं दी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JULY-2021 || अलीगढ़ || अलीगढ़ में समाज सेविका राधा रानी वैष्णव ने पूरे वैष्णव समाज को अश्विनी वैष्णव के कैबिनेट में मंत्री बनने पर ढेरों शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा कि आज समाज का चेहरा देश में सर्वप्रथम पंक्ति से अलंकृत हुआ है। अब देश का नेतृत्व करने वालों में वैष्णव बैरागी समाज की मुख्य भूमिका रहेगी। अश्वनी वैष्णव जी के कैबिनेट मंत्री बनने पर पूरे समाज को गर्व और स्वाभिमान है। आज अश्वनी वैष्णव जी ने साबित कर दिया कि अपनी मेहनत और लगन के साथ इंसान कितनी आगे बढ़ सकता है देश के सर्वप्रथम नेतृत्व श्रेणी में जा सकता है। हमें फक्र है अपने समाज के लाल पर... पूरे समाज को अश्वनी वैष्णव जी के कैबिनेट में मंत्री बनने पर लख बधाई...समाज सेविका राधा रानी वैष्णव अलीगढ़ ने पूरे वैष्णव समाज को अश्विनी वैष्णव जी के कैबिनेट में मंत्री बनने पर ढेरों शुभकामनाएं दी

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया