समाज सेविका राधा रानी वैष्णव ने अश्विनी वैष्णव के कैबिनेट में मंत्री बनने पर ढेरों शुभकामनाएं दी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JULY-2021
|| अलीगढ़ || अलीगढ़ में समाज सेविका राधा रानी वैष्णव ने पूरे वैष्णव समाज को अश्विनी वैष्णव के कैबिनेट में मंत्री बनने पर ढेरों शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा कि आज समाज का चेहरा देश में सर्वप्रथम पंक्ति से अलंकृत हुआ है। अब देश का नेतृत्व करने वालों में वैष्णव बैरागी समाज की मुख्य भूमिका रहेगी। अश्वनी वैष्णव जी के कैबिनेट मंत्री बनने पर पूरे समाज को गर्व और स्वाभिमान है। आज अश्वनी वैष्णव जी ने साबित कर दिया कि अपनी मेहनत और लगन के साथ इंसान कितनी आगे बढ़ सकता है देश के सर्वप्रथम नेतृत्व श्रेणी में जा सकता है।
हमें फक्र है अपने समाज के लाल पर...
पूरे समाज को अश्वनी वैष्णव जी के कैबिनेट में मंत्री बनने पर लख बधाई...समाज सेविका राधा रानी वैष्णव अलीगढ़ ने पूरे वैष्णव समाज को अश्विनी वैष्णव जी के कैबिनेट में मंत्री बनने पर ढेरों शुभकामनाएं दी
Comments
Post a Comment