केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव एवं सांसद श्री भागीरथ चौधरी के प्रयासो से अजमेर संसदीय क्षैत्र के विभिन्न सड़क विकास कार्यो को मिली स्वीकृति

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JULY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- श्री भूपेन्द्र यादव, मंत्री, श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, भारत सरकार एवं श्री भागीरथ चौधरी, सांसद लोकसभा, अजमेर ने कल दिनांक   27 जूलाई 2021 को श्री नितिन गड़करी जी, केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री, भारत सरकार से मिलकर अजमेर संसदीय क्षैत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की मांग को दृष्टिगत रखते हुये व्यापक जनहित में निम्न विभिन्न कार्यो को स्वीकृत कराने हेतु अनुरोध किया जिससे आमजन के लिये सुविधाजनक आवागमन एवं एक जिले से दूसरे जिले तथा राज्य को जोड़ने का कार्य हो सके । केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी ने दिल्ली से किषनगढ तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजमेर संसदीय क्षैत्र विभिन्न स्थानों पर पुलिया, ओवरब्रिज निर्माण हेतु लगभग 1 हजार करोड रूपये के प्रस्तावों की तत्काल मंजूरी दी साथ ही केन्द्रीय सड़क निधि के सडक निर्माण प्रस्तावों पर विभागीय अधिकारियों के समक्ष चर्चा कर राज्य सरकार से प्रस्ताव मंगवाकर आवष्यक सक्षम स्वीकृति जारी करने हेतु निर्देषित किया और विभिन्न स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत करने हेतु आगामी विभागीय कार्ययोजनाओं में सम्मिलित कर स्वीकृति जारी कराने का आष्वासन भी दिया।   *लोकसभा सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी जी को चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 मे राजस्थान प्रदेष हेतु हॉल ही में स्वीकृत 1600 कि.मी. के केन्द्रीय सड़क एवं इंफ्रास्ट्रचर निधि के अतंर्गत 80 सड़क कार्य हेतु 29 जिले मे लगभग 2031.83 करोड़ की स्वीकृति के अतंर्गत अजमेर संसदीय क्षैत्र एवं अजमेर जिले का एक भी सड़क निर्माण प्रस्ताव स्वीकृत नहीं किये जाने की जानकारी दी और उक्त 80 सड़क कार्यो मे से 76 सड़क कार्य तो मुख्यमंत्री राजस्थान की बजट घोषणा 2021-22 मे सम्मिलित किये गये कार्यो मे से स्वीकृत किये गये है जो कि अजमेर संसदीय क्षैत्र की जनता के साथ राज्य सरकार ने प्रस्ताव सम्मिलित नही कराकर अन्याय किया है । केन्द्रीय मंत्री श्रीगड़करी ने इस सबंध में राज्य सरकार से वार्ता कर प्रस्ताव मंगाकर शीघ्र ही स्वीकृति जारी कराने का आष्वासन दिया ।* लोकसभा सांसद श्री चौधरी ने एन.एच. 8 पर स्थित अजमेर जिले की औद्योगिक एवं मार्बल नगरी किषनगढ़ के बाहर निकलते ही दोनो तरफ स्थित बड़गांव टोल एवं गेगल टोल को लेकर लम्बे समय से किषनगढ़ उपखण्ड वासियों को आवागमन में समुचित राहत प्रदान करने के उदृेष्य से दोनो टोल संग्रहण केन्द्रो पर समस्त चार पहिया वाहन धारियों को निषुल्क आवागमन अथवा अन्य रियायत प्रदान हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देषित कराने हेतु केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी जी से अनुरोध किया जिस पर केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी ने शीघ्र ही सैद्वान्तिक स्वीकृति देते हुये किषनगढ़ परिवहन कार्यालय में रजिस्टर्ड वाहन धारियों एवं सम्पूर्ण उपखण्ड क्षैत्र की 7.50 लाख की शहरी एवं ग्रामीण आबादी को रियायत प्रदान कराने हेतु सबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया । *1.अजमेर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न 10/11 स्थानांे पर ओवर ब्रिज/ पुलिया निर्माण कार्य की हुई स्वीकृति* 1. अजमेर जिले के ग्राम दिलवाडा, तह. नसीराबाद में स्थित एन. एच. 79 पर एक  (छोटे साईज का ओवर ब्रिज) निर्माण बाबत। 2. निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 अजमेर-भीलवाड़ा मार्ग स्थित बरल द्वितीय -संजय नगर पर 6 लेन कार्य के तहत ओवर ब्रिज/आरिवाल पुलिया निर्माण बाबत्। 3. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 08 पर किशनगढ शहरी क्षेत्र के समीप मार्बल रिको क्षेत्र के हरमाडा चौराहा पर एंव किशनगढ एयरपोर्ट- रेल्वे स्टेशन किशनगढ के मध्य हाईवे पर स्थित ‘‘कट‘‘ के स्थान पर नवीन फ्लाई ओवर (पिलर) ब्रिज निर्माण बाबत। 4. किषनगढ़-जयपुर के मध्य स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 के सिक्स लेन सड़क मार्ग पर स्थित पाटन, बान्दरसिन्दरी, दांतरी, मोखमपुरा, सांवरदा, महला गांव में नवीन 6 फ्लाई ओवर / ओवर ब्रिज निर्माण कार्य । 5. श्रीनगर-खेड़ा चौराहा, श्रीनगर (अजमेर) पर निर्मित पुलिया को बान्दनवाड़ा फ्लाई ओवर पेटर्न बनाने बाबत ।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार