जिला बास्केट बॉल संघ अजमेर के चुनाव आज निर्विरोध संपन्न अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र सिंह शेखावत को चुना गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-JULY-2021
|| अजमेर || जिला बास्केट बॉल संघ अजमेर के चुनाव आज निर्विरोध संपन्न हुए । ज़िला बास्केट बॉल संघ के सचिव जसवन्त सिंह गौड़ के अनुसार आज होटल लेक विनोरा में साधारण सभा आयोजित हुई । जिसमें वर्ष 2021 से 2025 तक चार वर्षो के लिए ज़िला बास्केट बॉल संघ के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र सिंह शेखावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सज्जन सिंह दीवान, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, कुलदीप भल्ला,मनोज पांडे,हिरेन्द्र सिंह,भानू प्रताप सिंह को चुना गया साथ ही सचिव पद पर जसवंत सिंह गौड़, कोषाध्यक्ष सुनील पारीक,संयुक्त सचिव अरुण सिंह,ब्रह्म प्रकाश जोशी, शाइना शेरानी, हमीर सिंह, यशवंत सिंह, चुने गये तथा सदस्य ऋषि मिर्धा, करुण कच्छवा,हेमंत कुमार, कुमुद खत्री,को चुना गया। साधारण सभा में खेल अधिकारी रामनिवास चोधरी, महासचिव देवेंद्र सिंह, पर्यवेक्षक राजस्थान बास्केट बॉल संघ सुरेश मरोठीया, चुनाव अधिकारी भवानी सिंह रहे ।।
Comments
Post a Comment