अन्न दान का नौ पुण्य में प्रथम स्थान होता है -श्रीमती मंजू प्रदीप सोनी श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर ने नाथों का डेरा में भोजन सेवा से एक सौ दस परिवार लाभान्वित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-JULY-2021 || अजमेर || श्री प्राज्ञ सेवा समिति द्वारा ग्राम पंचायत तिलोरा स्थित नाथों का डेरा में रहने वाले एक सौ दस असहाय,बेरोजगार एवम अन्य जरूरतमंद परिवारों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा में सहयोग देते हुए शिवा कोलोनी हरीभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार निवासी समाजसेवी श्रीमती मंजू प्रदीप सोनी ने कहा कि अन्नदान का नो पुण्य में प्रथम स्थान होता हैं क्योंकि दो वक्त की रोटी हर मनुष्य को चाहती हैं लेकिन कई ऐसे असहाय व्यक्ति है जो अपना पेट भरने में असहजता महसूस करते है जिसके लिए प्रभु कई व्यक्तियों को इन प्रभुजनो की सेवा हेतु मौका देते है इसलिए इस दान को सर्वोच्च स्थान दिया गया हैं मंत्री इंदरचंद पोखरणा व कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन ने बताया कि विगत सत्तर दिन से समिति नियमित अजमेर के स्लम एरिया व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को स्वयं निर्मित व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर भोजन की सेवा दे रहा हैं इस कड़ी में आज ए के न्यूज़ के संपादक सुखदेव भट्ट की देखरेख में पुष्कर में भोजन का निर्माण करवाकर नाथों का डेरा व आसपास बसी बस्तियों में रहने वाले परिवारों के मध्य भोजन सेवा दी गई अध्यक्ष जी एम जैन व समिति के जन संपर्क अधिकारी अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगी श्रीमती मंजू श्री प्रदीप सोनी जिनकी आज वैवाहिक वर्षगाँठ है को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुवे आभार प्रकट किया व भोजन सेवा को जारी रखने की बात करते हुए बताया कि अभी भी बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी उपलब्ध नही करवा पा रहे है पदमचंद जैन अध्यक्ष

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार