*विधायक रावत के प्रयासों से बढ़ा आंगनबाड़ी कार्मिकों का मानदेय

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JULY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -------+------------ पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने आंगनबाड़ी में कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, आशा सहयोगिनियों के अल्प मानदेय की व्यथा को पूर्ण संवेदना के साथ लेते हुए समय-समय पर इनके मानदेय को बढ़ाने को लेकर सरकार के समक्ष इन का पक्ष रखा है। अभी ताजा ही विगत विधानसभा प्रश्नकाल में भी विधायक रावत ने इन आंगनबाड़ियों में कार्यरत कार्मिकों की अल्प मानदेय पर कार्य करने की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए अतारांकित प्रश्न लगाए थे, जिसमें विधायक रावत ने सरकार सेआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय, एरियर और अन्य भुगतान कर दिए जाने अथवा नहीं करने के संबंध में पूछा था। इसी के साथ विधायक रावत द्वारा आंगनबाड़ी कार्मिकों का मानदेय बढ़ाने के लिए भी प्रश्न लगाया था। इसी क्रम में सरकार द्वारा विधायक रावत को समस्त आंगनबाड़ी कार्मिकों के मानदेय में 10% की बढ़ोतरी कर दिए जाने की संबंध में अवगत कराया। इस प्रकार कह सकते हैं कि विधायक सुरेश सिंह रावत के निरंतर सरकार के पीछे पड़े रहने के कारण ही करीबन 2 साल की लंबी अवधि बीत जाने के बाद सरकार ने आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय बढ़ाया है। विधायक रावत के आंगनबाड़ी कार्मिको की अल्प मानदेय प्राप्त करने के समस्या के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत होने फलस्वरूप राज्य सरकार ने इस ओर अपना ध्यान आकर्षण कर सभी आंगनबाड़ी कार्मिकों के मानदेय में 10% की बढ़ोतरी के आदेश जारी किए हैं। विधायक रावत के प्रयासों की जानकारी प्राप्त होते ही गांवों और शहरों की आंगनबाड़ी कार्मिको ने विधायक रावत को मोबाइल नंबर 9414006464 पर धन्यवाद एवं आभार प्रकट कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार