पुष्कर के रेतीले धोरों की कला सीखने को लेकर जापान के स्कूली बच्चों में उत्साह

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JULY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------ पुष्कर के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने बताया कि जापान की ट्रैवल एजेंसियां लंबे समय से संपर्क में थी और पूर्व में पुष्कर मेले के दौरान रेत कलाकृतियों का अवलोकन किया था इसके उपरांत उन्होंने पुन संपर्क कर वहां के स्कूली बच्चों को रेत कलाकृतियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम तय किया इस संबंध में मंगलवार को ऑनलाइन मीटिंग की गई जिसमें जापान के कुछ ट्रैवल एजेंसी के लोगों ने हिस्सा लिया और आगामी 25 जुलाई को रेत कलाकृतियों का लाइव प्रशिक्षण पुष्कर के रेतीले धोरों से दिए जाने का कार्यक्रम तय किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न