राष्ट्रीय सफाई मजदूर यूनियन अध्यक्ष गोपाल गोयर का मुख्य मंत्री गेहलोत को संदेश

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JULY-2021 || अजमेर || राष्ट्रीय सफाई मजदूर यूनियन अध्यक्ष गोपाल गोयर का मुख्य मंत्री गेहलोत को संदेश । माननीय मुख्यमंत्री जी राजस्थान सरकार माननीय राज्यपाल महोदय जी राजस्थान सरकार माननीय बीडी कल्ला जी विधानसभा के अध्यक्ष जी आपसे राजस्थान सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष अजमेर से गोपाल गोय र वाल्मीकि पूर्व सैनिक संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई मजदूर यूनियन मंत्रिमंडल आप सरकार से निवेदन करता है ईमानदार छवि के सेवाभावी 2012 के अंदर सचिन सरवटे जी को उपाध्यक्ष बने रहने दिया राजस्थान सफाई कर्मचारी आयोग के अंदर अध्यक्ष आरडी जावा थे माननीय मांगीलाल जी आर्य 2003 में राजस्थान सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष बने मांगीलाल जी आर्य माननीय सोनिया गांधी जी द्वारा आशीर्वाद से बूटा सिंह जी द्वारा राष्ट्रीय स्तर के नेता माननीय सरकार से निवेदन है सरकार आयोग दोनों मिलकर काम करता है राजस्थान के अंदर सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष मनोनीत अब तक हो जाना चाहिए था सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद अन्य समाज के बनाए जा रहे हैं जबकि हमारे संविधान में 2003 के अंदर व्यवस्था दी गई है कि अधिक से अधिक वाल्मीकि समाज के मनोनीत पार्षद बनाया जाए जबकि वाल्मीकि समाज को टिकट भी नहीं दिया जाता है तो मनोनीत पार्षद के लिए माननीय 2003 के संविधानिक आयोग में व्यवस्था रखी थी माननीय आर्य साहब ने सहानुभूति से के मनोनीत नगर पालिका नगर परिषद नगर निगम निगम के अंदर वाल्मीकि समाज को अधिक से अधिक मनोनीत पार्षद बनावे वाल्मीकि समाज आशा और विश्वास कांग्रेस से रखता चला है वर्षों से अजमेर के अंदर मनोनीत पार्षद अनिल गोय र कांग्रेसी युवा नेता समाजसेवी वाल्मीकि समाज के मनोनीत पार्षद बनाना था माननीय भाई राकेश बोयत ज्यादा से ज्यादा वाल्मीकि समाज को वंचित रखा गया है इस बात की बहुत गहरी दुख भरी चिंता है कि कांग्रेस पार्टी पर वाल्मीकि समाज का विश्वास बना हुआ था वाल्मीकि समाज को आशा थी माननीय गहलोत जी माननीय धारीवाल साहब मंत्री जी द्वारा मनोनीत पार्षद अन्य समाज को बनाएं जबकि उनको टिकट भी दिया जाता है और मनोनीत पार्षद ही बना दिया जाता है जीत हार तो जनता का फैसला है सचिन पायलट जी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जी पूर्व उप मुख्यमंत्री जी राजस्थान सरकार से मांग राजस्थान सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष मनोनीत करें सरकार का समय 2 से 3 साल चल रहा है इसी प्रकार की माननीय अरविंदर सिंह जी लवली राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता माननीय राजेश लिलोठिया जी भाई राहुल गांधी जी सोनिया गांधी जी प्रियंका गांधी जी आपसे सरकार से निवेदन है राजस्थान को मजबूत करना है वाल्मीकि समाज को साथ लेकर चलना पड़ेगा माननीय सरकार से निवेदन है राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष मनोनीत करें अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष मनोनीत करें अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष भाई सचिन सरवटे जोधपुर निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हमारी सहानुभूति से वाल्मीकि समाज एससी एसटी आयोग का अध्यक्ष मनोनीत करें वाल्मीकि समाज और पूर्ण विश्वास रखता है शान भूति रखता है ईमानदार समाज है मांग करने वालों में मोहनलाल जी चंडालिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई मजदूर यूनियन राष्ट्रीय मंत्री मंडल के बीकानेर के रामेश्वर लाल वाल्मीकि सोनू मोनू वाल्मीकि राजस्थान से ज्यादा से ज्यादा संख्या में समर्थन करें आयोग बनवाने के लिए पुरजोर जो भी संगठन वाल्मीकि समाज के चल रहे हैं अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद प्रदेश मंत्री गोपाल गोय र वाल्मीकि मनोनीत अध्यक्ष करें राजस्थान का सफाई कर्मचारी आयोग के अंदर 2003 के अंदर काफी मेहनत करके आयोग का गठन किया आयोग सरकार के साथ बराबर काम करता है राजस्थान के अंदर सफाई कर्मचारियों के पदों को खाली पड़े हैं समान वेतनमान समान अधिकार से समाज वंचित है ठेकेदारी प्रति को पूरी तरह से समाप्त किया जाए समान वेतन समान अधिकार से दलित वाल्मीकि समाज को हक मिलना चाहिए आशा गंज वाल्मीकि बस्ती पट्टी अलाउड कराए जाएं मांग करने वालों में मोहनलाल जी चंडालिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी राजेंद्र बाल्मीकि राष्ट्रीय सदस्य बीरम जी घारू प्रदेश के सफाई मजदूरों के नेता मांग करने वालों में जय जय राजस्थान जय भीम जय भारत

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार