गुरू पूर्णिमा पर गुरू के चरणों में किया वंदन लिया आशीर्वाद
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JULY-2021
|| अजमेर || ||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JULY-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------- राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो ( एन. जी.ओ.)अजमेर के द्वारा गुरु पूर्णिमा पर बजरंग गढ़ सिथत प्राचीन सीताराम मंदिर में सेवा पूजा करने वाले सभी गुरूओ के चरणों में किया वंदन लिया आशीर्वाद संस्था सदस्यों ने वहाँ उपस्थित सभी महंतो एवम् महात्माओं को आज प्रभु श्री राम का पटका व माला पहना कर श्री फल भेंट कर गुरु चरणो में वंदना करके उनकी आरती कर उनका आशीर्वाद लिया सीताराम मदिंर के मुख्य पुजारी ने संस्था के सेवा कार्यों की तारीफ़ की संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया कि महंतो की सेवा वंदना के अवसर पर ह्यूमन राइट के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष बंसल,प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गर्ग, सचिव योगेश अग्रवाल ,उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment