विजयवर्गीय दम्पत्ति को इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सर्टिफिकेट के साथ मल्टीपल मैडल का सम्मान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-JULY-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था के सक्रिय सदस्य जो पिछले वर्षों से लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 की प्रांतीय कमेटी के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहते हुए अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही कुशलता से निभा रहे है को लायंस के निवर्तमान बहुप्रांतीय अध्यक्ष लायन अवीनाश जी शर्मा ने विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था लायंस क्लब्स अंतराष्ट्रीय के अध्यक्ष का गौरवशाली सर्टिफिकेट व बहुप्रान्तीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर लायन अवीनाश शर्मा ने विजयवर्गीय दंपति लायन अतुलकुमार व लायन प्रियंका विजयवर्गीय को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि लायनेस्टीक वर्ष 2021-22 की कार्यकारिणी पद स्थापना समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर निवासी लायन अरविंद जी चतुर ने भी अपने उद्बोधन में लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय की कार्यशैली की तारीफ की व बताया कि जी एल टी कार्डिनेटर के पद पर रहते प्रान्त के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बहुत ही कुशलता से निभाया हैं
पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष एवम क्लब के जन संपर्क अधिकारी लायन अतुल पाटनी के अनुसार पिछले कई वर्षों से विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संगठन लायंस से जुड़कर अनेकों कार्यो को संपादित करने वाले लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, संम्भागीय अध्यक्ष सहित इंटरनेशनल लीडर शिप पुरस्कार प्राप्त हो चुके है इसी कड़ी में वे वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट जी एल टी कॉर्डिनेटर के पद पर रहकर बहुत उपयोगी सेवाए दे रहे है
समारोह में क्लब के सदस्यो के अलावा अजमेर लायंस के पदाधिकारी मौजूद रहे
Comments
Post a Comment