पंचोली को मिला बेस्ट सचिव का अवार्ड
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JULY-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने लायन गजेंद्र पंचोली को प्रान्त के बेस्ट सचिव का अवार्ड देकर सम्मानित किया । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के सचिव लायन राजेश बोहरा ने बताया कि क्लब के सक्रिय निवर्तमान सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने वर्ष 2020-21में अपने पद का निर्वाह करते हुए प्रांतीय कार्यालय को नियमित सेवा कार्यो की रिपोर्टिंग करने एवम समय समय पर क्लब गतिविधियों से प्रान्त को अवगत कराने का श्रेष्ठ कार्य करने पर प्रान्तपाल द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया । उनकी सेवाओं को दृष्टिगत रख कर प्रान्तपाल ने अवार्ड देकर क्लब का गौरव बढ़ाया ।
Comments
Post a Comment