इंटरनेशनल दिव्यांग क्रिकेट मैच अगस्त में अजमेर में तैयारियों के लिए मीटिंग का आयोजन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JULY-2021
|| अजमेर || अजमेर डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन की मीटिंग नसियां मार्ग स्थित बड़े रंगमहल में अध्यक्ष राजेंद्र गांधी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमे अगस्त माह में बोर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया के माध्यम से संपूर्ण भारत में भारत बनाम बांग्लादेश दिव्यांग क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है । अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में अजमेर डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से अजमेर में भारत बनाम बांग्लादेश टी 20 सीरीज का आयोजन कराया जाएगा । एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि बंजारा ने इस टूर्नामेंट की रूपरेखा सदन में रखी । जिसमे अजमेर के कोनसे ग्राउंड में टूर्नामेंट करा कर शासन व प्रशासन के सहयोग से कराने के लिए विचार विमर्श हुआ । आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था और टूर्नामेंट का अनुमानित खर्च 6-7 लाख के लिए भामाशाह एवम स्पॉन्सर से किस प्रकार से किया जाए, इस पर भी निर्णय लिया गया । मीटिंग में राकेश द्विवेदी, राजेश बोहरा, सुनील शर्मा, महेश भाटी, राजेन्द्र गांधी, रवि बंजारा, पवन शर्मा, सहित अन्य उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment