कोरोना काल में डॉक्टर्स द्वारा की गई मानवता की निःस्वार्थ सेवा को पीढ़ियों तक याद किया जाएगा: लायन मुकेश कर्णावट लायंस क्लब अजमेर आस्था ने डॉक्टर्स व सी ए डे पर किया सम्मान समारोह का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-JULY-2021 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट ने ’नेशनल डॉक्टर्स डे’ के अवसर पर देश, प्रदेश व अजमेर जिले के सभी चिकित्सकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर लायन मुकेश कर्णावट ने उन सभी चिकित्सकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है, जिन्होंने कोविड-19 की चुनौतियों से एक सैनिक की तरह जंग लड़ी और हजारों लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी। लायन कर्णावट ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि हर साल महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भारत रत्न डॉ. बिधानचंद्र राय की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। यह दिन चिकित्सकों की सेवा,समर्पण के प्रति सम्मान और आभार प्रगट करने का दिन है। क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि डॉक्टर बंधुओ को धरती के भगवान की संज्ञा दी गई है इस कथन पर कोरोना काल ने फिर से मुहर लगाई है जिसका सबूत है कि डॉक्टर्स कोरोना वारियर के रूप में आगे आए हैं। पूरे विश्व में हजारों डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाने में लगे हैं। कार्यक्रम संयोजक क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 2 के जी एल टी कॉर्डिनेटर लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय ने बताया कि आज लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर पारस यूरोलॉजी एंड मल्टीस्पेशलिटी होस्पिटल हरीभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर जवाहर गार्गीया,डॉक्टर जे सी वेद,डॉक्टर राजकुमार खासगीवाला,डॉक्टर अनिल माथुर,डॉक्टर बी एम जेतवाल,डॉक्टर मीनल खसगीवाला, डॉक्टर आनुभव जैन,डॉक्टर मेनसी जैन व डॉक्टर जयेस मीणा का माल्यार्पण कर लायंस प्रस्सति पत्र देकर व क्लब का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर क्लब द्वारा चार्टर अकॉउंटेंट दिवस मनाते हुए अजमेर के प्रतिष्ठित एवम वरिष्ठ सी ए श्री अजीत जी अग्रवाल,आलोक जी सेठी व आकांशा जी जैन का सम्मान करते हुवे सी ए दिवस की बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित की गई । इस अवसर पर डॉक्टर जे सी वेद साहेब ने अपने विचार रखे व डॉक्टर्स के सम्मान के लिए क्लब के प्रति आभार प्रकट किया । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष निलेश अग्रवाल,सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट, निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,लायन राकेश पालीवाल,पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, लायन शशिकांत वर्मा,लायन अतुल कुमार विजयवर्गीय, लायन आर पी अग्रवाल,लायन अनिल छाजेड़,लायन कमल बाफना,लायन हेमंत गट्टी,लायन सुरेंद्र मेहता,लायन घेवरचंद नाहर,लायन मुकेश ठाडा मौजूद रहे । अन्त में निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने डॉक्टर्स को उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर्स द्वारा की गई मानवता की निःस्वार्थ सेवा को पीढ़ियों तक याद किया जायेगा। लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया