नुवाल अध्यक्ष, पोखरना सचिव, गर्ग कोषाध्यक्ष नियुक्त लायंस क्लब सिटी की कार्यकारिणी का गठन

लायंस क्लब अजमेर सिटी की नई कार्यकारिणी का गठन क्लब अध्यक्ष लायन दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया । प्रांतीय एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए नॉमिनेशन कमेटी के लायन नंदलाल पोखरना ने सर्वसम्मति से लायन सत्यनारायण नुवाल अध्यक्ष, लायन अरुण पोखरना सचिव, लायन मुकेश गर्ग कोषाध्यक्ष के नियुक्ति की घोषणा की । क्लब लीडरशिप लायन प्रमोद जैन, क्लब सर्विस लायन ओ एस माथुर, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन लायन एन एल पोखरना, क्लब मेम्बरशिप लायन नवल शर्मा, क्लब कॉर्डिनेटर लायन संपत कोठारी, क्लब मार्केटिंग लायन गोपाल गुप्ता को नियुक्त किया गया । क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए इस वर्ष अधिकाधिक सेवा कार्य करने का आह्वान किया है ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया