मदार –आदर्शनगर –मदार बायपास लाइन का विद्युतीकरण कार्य पूरा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 2-JULY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------एसी लोको के सफल ट्रायल के साथ ही अजमेर मंडल के मदार –आदर्शनगर –मदार बायपास का विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया । यह विद्युतीकरण कार्य लक्ष्य से पूर्व पूरा किया गया है | यह कार्य लक्ष्य पूरा होने की निर्धारित तिथि अगस्त 2021 से लगभग 2 महीने पहले पूरा कर लिया गया | ट्रैक्शन विभाग (टी आर डी) विभाग द्वारा मंडल के अन्य विभागों के साथ बेहतर समन्वय करते हुए इस खंड के विद्युतीकरण कार्य को आदेश जारी होने के 7 माह के भीतर ही पूर्ण कर लिया गया। कोविड महामारी, उच्च तटबंध, पथरीली मिट्टी और अप्रोच सड़कों की कमी जैसी चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बावजूद यह काम समय से पहले पूरा कर लिया गया । विद्युतिकृत इंजिन द्वारा इस मार्ग पर माल यातायात की शुरूआत के लिए मुख्यालय से अनुमोदन की आवश्यकता होगी जिसके पश्चात इस विदुतिकृत मार्ग पर विद्युत् इंजिन युक्त मालगाड़ियाँ संचालित की जा सकेंगी | मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने इस मार्ग के लक्ष्य से पूर्व समयावधि में पूर्ण हो जाने पर सम्बब्धित सभी विभागों के कर्मचारिओं व अधिकारिओं की सराहना की | विशेष रूप से ट्रैक्शन विभाग (टी आर डी) विभाग के अधिकारिओं की कार्य क्षमता को सराहा | वरिष्ठ मंडल बिजली इन्जिनियर श्री पी के मीना ने इस उपलब्धि को मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका के पूर्ण समर्थन, मूल्यवान मार्गदर्शन, मजबूत इच्छाशक्ति नेतृत्व और ट्रैक्शन विभाग (टी आर डी) विभाग में उनके द्वारा दिखाए गए विश्वास का परिणाम बताया । मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार