शुद्ध भाव से परोसा हुआ भोजन अमृत समान होता है- मधु पाटनी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-JULY-2021 || अजमेर || अजमेर शहर के पिछड़े क्षेत्रो के अलावा अजमेर के अंचल में रहने वाले असहाय,बेरोजगारी झेल रहे व्यक्ति जो अपने परिवार का पालन पोषण करने में असहजता महसूस कर रहे है को भोजन की सेवा में सहयोग देते हुए श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष व लायंस क्लब अजमेर आस्था की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी ने कहा कि पीड़ित,बेरोजगार एवम जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करके आत्मिक सुख की प्राप्ति होती हैं एवम जो ऐसे सामाजिक व धार्मिक कार्य मे सहयोगी होते है उनका प्रभु भी साथ देता हैं श्रीमती मधु पाटनी का कहना रहा कि शुद्ध भाव से परोसा हुआ भोजन अमृत समान होता है। सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर आस्था व श्री प्राज्ञ सेवा समिति के द्वारा कार्यक्रम संयोजक लायन पदमचंद जैन के नेतृत्व में विगत सत्तर दिनों से सामाजिक कार्यकर्ता ए के न्यूज़ के सम्पादक श्री सुखदेव भट्ट व स्काउट गाइड केप्टिन श्रीमती रोशनदीप श्रीमाली की देखरेख में ग्राम डुंगरिया खुर्द के अलावा पुष्कर में शुद्ध एवम सात्विक भोजन का निर्माण करवाकर जरूरतमन्दों को भोजन की सेवा जारी है जिन्हे सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर निशुल्क भोजन कराया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि आज क्लब के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपत सिंह जैन की मौजूदगी में सेवा दी गई जिसमे सौ से अधिक परिवार लाभान्वित हुवे साथ ही भोजन की सेवा को मजबूती प्रदान करने हेतु समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन पदमचंद जैन व लायन अतुल मधु पाटनी ने इस सेवा में अपना सहयोग दिया। प्राज्ञ सेवा समिति के अध्यक्ष जी एम जैन व मंत्री इंदरचंद जैन ने सेवा सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि भोजन सेवा समाजसेवियों व दानदाताओं के सहयोग से नियमित जारी रहेगी। लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न