लायन राजेन्द्र गांधी प्रांतीय ऐडिशनल पी आर ओ नियुक्त

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-JULY-2021 || अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के सदस्य एवम वर्तमान में प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेंद्र गाँधी को प्रांतीय ऐडिशनल पी आर ओ के पद पर नियुक्त किया है । उल्लेखनीय है कि लायन गांधी ने गत कई वर्षों से लायंस के प्रचार प्रसार का कार्य कर लायंस के नारे पीड़ित मानव की सेवा को सार्थक कर रहे है । श्री गांधी का कार्यकाल एक जुलाई , 21 से 30 जून, 22 तक के लिए कार्यक्षेत्र राजस्थान व मध्यप्रदेश के प्रान्त के 250 से अधिक क्लब रहेंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न