राजस्थान सरकार के निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराए तो हो अजमेर - टोंक-सवाईमाधोपुर रेल्वे लाईन का क्रियान्वयन - सांसद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-JULY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी द्वारा अतारांकित प्रश्न संख्या 1602 के द्वारा अजमेर -टोंक के बीच नई रेल लाईन बिछाने के बारे में केन्द्रीय रेल मंत्री से जानकारी मांगी की 2015-2016 के रेल बजट में अजमेर टोंक बरास्ता सवाई माधोपुर (चौथ का बरवाड़ा) के लिए 165 किमी की एक नई रेलवे लाईन परियोजना अनुमोदित की गई थी उक्त रेल्वे परियोजना का प्रगति ब्यौरा एवं उक्त रेल परियोजना के बजट आवंटन एवं परियोजना पूरी होने के समय को लेकर पूंछे प्रश्न पर जवाब देते हुए केन्द्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि टोंक के रास्ते अजमेर (नसीराबाद)-सवाईमाधोपुर(चौथ का बरवाड़ा) 165 किमी तक नई लाइन परियोजना को राजस्थान सरकार से निःशुल्क भूमि मुहैया कराने और परियोजना की 50 प्रतिशत लागत में हिस्सेदारी करने की प्रतिबद्धता के साथ 2015-16 के बजट में शामिल किया गया था। तदनुसार राज्य सरकार से परियोजना की लगात में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी तथा निःशुल्क भूमि मुहैया कराने का अनुरोध किया गया था, जिस पर राज्य सरकार द्वारा सहमति प्रदान नही की गई है। अतः सवाई माधोपुर के रास्ते अजमेर से टोंक तक नई लाईन परियोजना को सकल बजटीय सहायता से कार्यान्वित किए जाने का प्रस्ताव नही है। *प्रेस नोट -2* *किशनगढ से गुलाबपुरा खण्ड को 6 लेन बनाने की वर्तमान भौतिक प्रगति 80.65 प्रतिशत:- सांसद चौधरी के प्रश्न पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जवाब* *स्थानीय आबादी के सामने आने वाली समस्याओं को देखते हुए किशनगढ से गुलाबपुरा मार्ग पर दिलवाड़ा और बारल द्वितीय पर बनाए जाएंगे फुट ओवर ब्रिज* सांसद भागीरथ चौधरी द्वारा अतारांकित प्रश्न संख्या 1790 के माध्यम से लोकसभा के केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से अजमेर संसदीय क्षेत्र के किशनगढ से गुलाबपुरा खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 और 79ए को चार लेन से चौड़ा करके छः लेन का करने की वर्तमान स्थिति, उक्त चौड़ाई करण परियोजना के हिस्से के रूप में बनाए जाने हेतु प्रस्तावित छोटे और बडे पुलों, बस स्टॉप, सर्विस रोड का ब्यौरा तथा मापदण्ड एवं उपरोक्त राजमार्ग पर स्थित गांव दिलवाड़ा तहसील नसीराबाद एवं बारल द्वितीय / संजयनगर तहसील विजयनगर के स्थानीय आबादी के समक्ष आने वाली समस्या के निराकरण हेतु आरीवाल पुल के निर्माण सम्बन्धि प्रश्न का जवाब देते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने बताया कि किशनगढ से गुलाबपुरा खण्ड को 6 लेन बनाने की वर्तमान भौतिक प्रगति का 80.65 प्रतिशत है। 5 फ्लाईओवर , एक बडा पुल 18 पीयूपी, 6वीपीयूपी, बांई ओर 62.45 किमी की सर्विस रोड़, दाईं ओर 64.25 किमी की सर्विस रोड और 9 बसबे की 6 लेन वाली परियोजना के लिए आई आरसी नियमावली में प्रावधान के अनुसार कार्य के दायरे में परिकल्पना की गई है। स्थानीय आबादी के सामने आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इन स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है उक्त ओवर फुट ब्रिज के डिजाईन और ड्राइंग के अनुसार उक्त कार्य मार्च 2020 तक पूरा करने के लिए शुरू किया गया है। ध्यातव्य है कि कल ही अजमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत 1000 करोड़ रूपये के पुलिया निर्माण कार्यो में उक्त दोनो पुलों को सम्मिलित किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न