श्री अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 2-JULY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------- श्री अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद मित्तल के नेतृत्व में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल, ओमप्रकाश गर्ग, मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात कर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा श्री अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर को जमीन आवंटन के लिए पारित प्रस्ताव अनुसार राशि जमाकर जमीन आवंटित कराने बाबत पत्र दिया। संस्था प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांतिलाल धारीवाल के नाम भी पत्र सौंपे गये। इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री किशोर कुमार से मिलकर उन्हें भी पत्र सौंपा। संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल व संस्था के मीडिया प्रभारी पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री, स्वायत्त शासन मंत्री, जिला कलक्टर व अजमेर विकास प्राधिकरण सचिव को दिए गए पत्र में बताया गया है कि अजमेर की अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्था श्री अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था, अजमेर द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण हेतु अजमेर विकास प्राधिकरण में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। अजमेर विकास प्राधिकरण की बैठक दिनांक 28-9-2018 में कोटड़ा योजना में ओ सी एफ आरक्षित भूमि में से 1496 वर्ग मीटर भूमि सामुदायिक भवन हेतु श्री अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था, अजमेर को आरक्षित दर में 15% राशि जोड़कर आवंटित करने का निर्णय लिया गया था। दिसम्बर 2018 में राज्य में सत्ता परिवर्तन के पश्चात राजस्थान सरकार ने गत 6 माह में हुए निर्णयों की पत्रावलियों को जांच हेतु मंगवा लिया था और इसी कड़ी में श्री अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर को अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा सामुदायिक भवन हेतु नियमानुसार पारित प्रस्ताव की पत्रावली भी राज्य सरकार के पास लंबित है। जिस कारण अभी तक संस्था को भूमि आवंटन की अग्रिम कार्यवाही नही हो रही है। पत्र में आग्रह किया गया है कि जनहित में व समाजहित में उक्त पत्रावली पर शीघ्र ही अग्रिम कार्यवाही कर प्राधिकरण की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार राशि जमा करने का मांग पत्र जारी करने व भूमि आवंटित करने के आदेश प्रदान करें। जिला कलक्टर ने संस्था प्रतिनिधिमंडल को इस संबंध में शीघ्र ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*