पूर्व पार्षद कांग्रेस सेवादल नेता शैलेन्द्र अग्रवाल ने स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल को दिया ज्ञापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JULY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व शैलेन्द्र अग्रवाल ने आज स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल को जवाहर रंगमंच में आगमन पर एक ज्ञापन देकर अजमेर में नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं उच्चस्तरीय राजनैतिक वरदहस्त प्राप्त भू-माफियाओं की मिलीभगत से अजमेर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, पुराने आवासीय मकानों को तोड़कर उनके स्थान पर बिना सक्षम स्वीकृति के व्यावसायिक भवनों के निर्माण कार्य के सम्बंध में शिकायत करते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही करने का आग्रह किया। अग्रवाल ने श्री धारीवाल को दिए ज्ञापन में बताया है कि इस सम्बंध में पूर्व में कई बार नगर निगम आयुक्त, स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव व अजमेर के प्रभारी श्री भवानीसिंह जी देथा को भी ज्ञापन दिया जा चुका है परन्तु निगम के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण शिकायतों पर कार्यवाही करना तो दूर नगर निगम के रिकॉर्ड से इन शिकायती पत्रों को ही गायब कर दिया जाता है तथा सूचना के अधिकार के तहत इन शिकायतों पर की गयी कार्यवाही की जानकारी मांगी जाती है तो उसका भी कोई जवाब नही दिया जाता है। अग्रवाल ने ज्ञापन में लिखा है कि अजमेर नगर निगम क्षेत्र के मूंदड़ी मौहल्ला, खारी कुई, डिग्गी बाजार, झूला मौहल्ला, आर्यसमाज चौक, पुरानी मंडी, वैशालीनगर, केसरगंज, रामनगर, लाखन कोटड़ी, दरगाह बाजार, नला बाजार आदि क्षेत्रों में अवैध रूप से बन रहे व्यावसायिक निर्माण कार्यों की बाढ़ आई हुई है। बिना सक्षम स्वीकृति के अथवा आवासीय स्वीकृति की आड़ में व्यावसायिक भवनों के निर्माण कार्य में नगर निगम अजमेर के बिल्डिंग बायलॉज की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है, ना तो इन व्यावसायिक भवनों में पार्किंग स्पेस छोड़ा जा रहा है और न ही फायर सेफ्टी का इंतजाम किया जा रहा है। इस संबंध में आये दिन मीडिया में भी समाचार प्रकाशित व प्रसारित होते रहते हैं इसके बावजूद निगम प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही करने से अवैध निर्माण करने वालों के हौंसले और बुलन्द होते जा रहे हैं। अग्रवाल ने श्री धारीवाल से इस मामले में शीघ्र कार्यवाही के अवैध निर्माण कार्यों पर रोक लगाकर किये जा चुके व्यवसायिक निर्माणों व दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। भवदीय शैलेन्द्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद पूर्व जिलाध्यक्ष, कांग्रेस सेवादल अजमेर 9414280962,7891884488

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*