एम डी एस विश्वविद्यालय अजमेर के शिक्षा विभाग द्वारा योगा आर्ट्स एंड एसथेटिक्स विषय पर ऑनलाइन दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-JULY-2021 || अजमेर || महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 22 एवं 23 जुलाई , 2021 को योगा आर्ट्स एंड एसथेटिक्स विषय पर ऑनलाइन दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में शिक्षा विभाग की प्रभारी ऋतु माथुर की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यशाला के समन्वयक डॉ विष्णु कुमार ने कार्यशाला के उद्देश्य एवं कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की । पहले दिन के तकनीकी सत्र के विषय विशेषज्ञ डॉ. अतुल दुबे ने अपना व्याख्यान "बेहतर शिक्षण अधिगम वातावरण के निर्माण के लिए समग्र स्वास्थ्य का महत्व " विषय प्रस्तुत किया इन्होंने अपने व्याख्यान में योगा, स्वास्थ्य, शिक्षण अधिगम वातावरण के सभी आयामों पर प्रकाश डाला, साथ ही कार्यशाला में डॉ. अतुल दुबे द्वारा एवं विद्यार्थियों से छोटी-छोटी गतिविधियां करवाई जिनके द्वारा कक्षा के वातावरण को आनंदमय बनाया जा सके। दूसरे दिन के तकनीकी सत्र के विषय विशेषज्ञ डॉ. रजनीश चारण ने अपना व्याख्यान "कला समेकित शिक्षा" पर प्रस्तुत किया । डॉ. रजनीश चारण अपने व्याख्यान में संगीत अन्य कलाओं का शिक्षा में महत्व व नई शिक्षा नीति 2020 में योग, कलाओं, एवं सौन्दर्यशास्त्र को कक्षा पहली से लेकर उच्च शिक्षा में किस प्रकार समाहित किया है उस पर प्रकाश डाला, साथ ही व्याख्यान के दौरान कई प्रतिभागियों से कई गतिविधियों करवायी इन गतिविधियों के द्वारा कक्षा के वातावरण को किस प्रकार आनंदमय बनाया जा सके । समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर नगेन्द्र सिंह, डीन शिक्षा, मदसवि ,अजमेर एवं डीन शोध, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, अजमेर, आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रो.नगेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान शिक्षा में योग,कला एवं सौंदर्यशास्त्र की महत्ती आवश्यकता है साथ ही शिक्षक शिक्षा में सुर, संगीत ,साधना, सौंदर्यशास्त्र बल दिया जाना चाहिए । सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन शिक्षा विभाग की प्रभारी ऋतु माथुर ने किया । कार्यशाला के समन्वयक में डॉ विष्णु कुमार ने कार्यशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । अंत में कार्यशाला के सह-समन्वयक सुनील कुमार ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला को गूगलमीट पर यूट्यूब पर स्ट्रीमिंग के द्वारा सीधा प्रसारण किया गया है ।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार