रोडवेज का मुख्य प्रबंधक शिवकुमार शर्मा सात हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-JULY-2021 || जयपुर || रिपोर्ट हीरालाल नील --------------------------------------------------------------------------------------------------------------भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर के मुख्य प्रबंधक शिवकुमार शर्मा को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि आरोपी प्रति चालक सुविधानुसार ड्यूटी लगाने के प्रति माह 2 हजार रुपए लेता था। कुछ पीडि़त परिचालकों ने शिकायत की थी। तीन परिचालकों को तीन माह की बंधी के 18 हजार रुपए देने थे। एसीबी के एएसपी राजपाल गोदारा की टीम को ट्रेप की कार्रवाई सौंपी गई। एसीबी के सत्यापन में आरोनी ने तीनों परिचालकों के कोरोना संक्रमण के चलते दो-दो हजार रुपए छोड़ दिए और कुल 14 हजार रुपए मांगे। सत्यापन में 7 हजार रुपए रिश्वत के ले भी लिए थे। शेष राशि 7 हजार सोमवार को देना तय हुआ था। आरोपी शिवकुमार शर्मा सोमवार को कार्यालय में ही रिश्वत के 7 हजार रुपए ले लिए, तभी एसीबी ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के आवास पर एसीबी सर्च करने में जुटी थी। मुख्य प्रबंधक शिवकुमार शर्मा के अधीन कुल 263 परिचालक काम कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न