अंजुमन यादगार चिश्तिया खुद्दाम शेख़ज़ादगान की जानिब से दरगाह कमेटी के सदर व नायब सदर का इस्तकबाल किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-JULY-2021 || अजमेर || अंजुमन यादगार चिश्तिया खुद्दाम शेख़ज़ादगान की जानिब से दरगाह कमेटी दरगाह हज़रत ख़्वाजा साहब (र.अ.) के सदर जनाब अमीन पठान के लगातार चौथी बार सदर बनने पर कमेटी के अन्य सदस्यों जिनमें नायब सदर जनाब मुनव्वर खान, सदस्य जनाब बाबर अशरफ, जनाब सपात ख़ान, नाजिम जनाब अशफ़ाक हुसैन के साथ मुबारकबाद देकर इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर अंजुमन शेखजादगान के सदर जनाब पीर शेखजादा सदाकत अली चिश्ती ने सदर अमीन पठान की दस्तारबंदी करके उनका इस्तकबाल किया और अंजुमन के पूर्व सदर जनाब शेखजादा अब्दुल जर्रार चिश्ती साहब की तरफ से गुलपोशी कर उनके लगातार चौथी बार सदर बनने पर मुबारकबाद पेशकर उनकी कामयाबी की दुआ की। इस मौक़े पर अंजुमन शेखजादगान के सेक्रेट्री जनाब एहतेशाम मोहम्मद चिश्ती, नायब सदर जनाब अब्दुल सबूर चिश्ती, ज्वाइंट सेक्रेटरी नवेद चिश्ती, सदस्य जनाब नसरुद्दीन चिश्ती, जनाब शेर मोहम्मद चिश्ती, जनाब पीर युसुफ चिश्ती, पूर्व सेक्रेट्री जनाब अब्दुल माजिद चिश्ती, जनाब शफीकुर रहमान चिश्ती, जनाब हाजी इशाक मोहम्मद चिश्ती, जनाब खलीकुर रहमान चिश्ती, जनाब इमरान मोहम्मद चिश्ती, जनाब हाजी वसीमुद्दीन चिश्ती, जनाब नईम अहमद चिश्ती मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया