प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से राजस्थान में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराने की मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-JULY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-----------------------------------------------------------------------------------------------------कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर राजस्थान में समय पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन डोज उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले ही अधिकाधिक नागरिकों का टीकाकरण हो सके। शैलेन्द्र अग्रवाल ने पत्र में आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को वैक्सीन डोज उपलब्ध कराने में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है, राजस्थान को भाजपा शासित राज्यों की अपेक्षा कम मात्रा में वैक्सीन दी जा रही है जिसकी पुष्टि गत ढाई महीने में केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को दी गयी वैक्सीन डोज के सरकारी आंकड़ों से ही हो जाती है। जबकि केन्द्र सरकार का कर्तव्य है कि कोरोना की दूसरी लहर में जो राज्य ज्यादा प्रभावित हुए हैं उसी हिसाब से वैक्सीन डोज आवंटित करनी चाहिए। शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि वेक्सीन की कमी की वजह से राजस्थान में कई बार वेक्सिनेशन का काम रुक चुका है। वहीं वैक्सीन डोज कम मात्रा में उपलब्ध होने के कारण बहुत कम लोगों को ही वेक्सीन लग पाती है व कई घण्टों तक लाइन में खड़े होने के बावजूद टीकाकरण के लिए आये लोगों को निराश लौटना पड़ता है। शैलेन्द्र अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए उसके खतरे को कम करने का प्रयास करने के लिए अधिकाधिक लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु समय पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न