दुधारू गाय की मरणासन्न स्थिति में किसी ने नहीं ली सुध ,मानवता हुई शर्मसार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JULY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-----------------------------------------------------------------------------------------------------------धोलाभाटा सिद्धार्थनगर नगर इलाके में एक पालतू दुधारू गाय पिछले 24 घंटे से बीमार अवस्था में रोड पर लावारिस रूप से पड़ी हुई थी पशुपालक जोकि दुधारू गाय का दूध निकाल कर बेचते थे उन्होंने भी यह कहकर कि हमारी गाय नहीं है इस बात से पल्ला झाड़ लिया खर खेड़ी स्थित tolfa पशु चिकित्सा नगर निगम अजमेर दोनों जगह सूचना देने के बाद भी किसी ने उस बीमार गौ माता की सुध नहीं ली कहां की यह एक पालतू पशु है इसका इलाज हम नहीं करते बेजुबान जानवर गौ-माता जो कि 24 घंटे से तड़प रही थी उसकी मदद हेतु जीव सेवा समिति व युवा सेवा संस्था तथा आसपास के क्षेत्र वासियों की मदद से डॉक्टर को बुलाकर गौ माता का इलाज कराया परंतु इलाज करने के पश्चात भी गौमाता का कोई असर नहीं पड़ा उसके बाद क्षेत्रवासियों और वार्ड पार्षद 47 कुसुमलता सोगरा और रोहित सोगरा ,राजेश चौहान तथा जीव सेवा समिति हिमांशु ,धर्मपाल ,बब्बन सनी चौहान, सचिन के द्वारा चिकित्सालय की पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया और गौ माता को इलाज के लिए ले जाया गया कितने शर्म की बात है कि वह पशुपालक केवल जानवर का जब तक की उपयोग कर रहे हैं जब तक वह दूध दे रही थी और उसके बीमार पड़ जाने पर उसे उसे छोड़ देते हैं मरने के लिए और अपनी समस्त जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेते हैं चाणक्य न्यूज़ परिवार का पशुपालकों से निवेदन है कि कृपया आप अगर दुधारू पशुओं का उपयोग करते हैं तो कृपया इनकी जिम्मेदारी से भागे नहीं वार्ड के अंदर दोबारा ऐसी हरकत किए जाने पर ऐसे व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार