कोरोना वीर देवतुल्य डॉक्टरों का किया सम्मान - राजकुमार गर्ग मनाया विश्व डॉक्टर दिवस

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-JULY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------ लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा विश्व डॉक्टर दिवस पर टी बी अस्पताल, जोनल ब्लड बैंक जे एल एन के 21 कोरोना वीर डॉक्टरों का सम्मान किया गया। क्लब सचिव लायन योगेश अग्रवाल के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय संस्था के नए लायन सत्र वर्ष 2021 -22 के प्रथम दिवस पर तालमेल के साथ उपाध्यक्ष प्रथम लायन अशोक टाक के सयोजन में टीबी अस्पताल के आचार्य डॉ नीरज गुप्ता ,सह आचार्य डॉ रमाकांत दीक्षित, सह आचार्य डॉ पीयूष अरोड़ा, डॉ मुकेश गोयल, श्री शेखर, तरुण तिवारी, जोस जिम्मी, राकेश चौधरी, प्रकाश, ईमिल,भूपेंद्र सैनी, निखिल सैनी जोनल ब्लड बैंक से डॉ दिनेश बीलवाल, अंकुर गुप्ता, हर्ष वर्धन राठौड़, आनन्द स्वरूप यादव, गौरव सिंह भाटी कोरोना काल सहयोगी जगदीश जसवानी, गंगा सिंह, नवल किशोर,आदि का माला, पटका पहना श्री फल देकर अध्यक्ष राजकुमार गर्ग, निवर्तमान सचिव राजेंद्र ठाडा, विनय गुप्ता, एमजेएफ महेंद्र जैन मित्तल, सहित सभी ने सम्मान किया। क्लब अध्यक्ष राजकुमार ने कहा की कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल परवाह ना करते हुए रात दिन मरीजों की सेवा में सेवारत रहने वाले देव तुल्य समान डॉक्टर , कर्मचारियों की सेवा को नमन करते है कई बार विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य, सहज स्वभाव, मरीज को हिम्मत बंधा आत्म विश्वास रखने का परिचय देते हुए जिनके कारण लाखो व्यक्तियों का जीवन बचा नई जिंदगी दी क्लब द्वारा किया यह सम्मान देवता स्वरूप डॉक्टर जन के लिए आटे में नमक बराबर है। क्लब कोषाध्यक्ष संदीप दोसी ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष इंदु अशोक टाक के परिणय दिवस पर 321 किलो सब्जियां आनंद गोपाल गौ शाला में टाक परिवार के सहयोग से अर्पण की दंपती का माता रानी पटका, माला से स्वागत कर बधाई प्रेषित की। साथ ही गर्ग परिवार के सहयोग से कबूतर शाला में एक बेग अनाज, पुष्कर गौ शाला पुष्कर रोड में 15 मन चारा ,श्वानों को ब्रेड आदि अर्पण कर आत्म संतुष्टि प्राप्त की। सेवा कार्य में लायन रिपु रमा शंकर अग्रवाल, रजनी गर्ग,ज्योत्सना जैन, सीमा अनिल गर्ग कोषाध्यक्ष संदीप दोसी, प्रकाश गोयल सहित साथियों का सेवाओं के साथ सहयोग रहा। सम्मान प्राप्त कर डॉ दिनेश बिलावल ने क्लब साथियों को रक्तदान का महत्व समझाते हुए रक्तदान शिविर करवाने पर अधिकाधिक जोर दिया। डॉ रमाकांत दीक्षित व प्रोफ़ेसर लायन रशमी अशोक शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार