अंतर्राष्ट्रीय निदेशक वीके लाड़िया का सम्मान, कर कमलों से सेवा प्रकल्प में केंसर पीड़ित को 37000 की सहायता

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JULY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------लायंस क्लब अजमेर उमंग,व अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था के सयुक्त तत्वाधान में कैंसर रोग से ग्रसित शिव बाग नया बाजार निवासी, परिवार मुखिया ओमप्रकाश सेन को इलाज के लिए आर्थिक सहायता क्लब, संस्था, भामाशाह के सहयोग से की गई। अजमेर उमंग अध्यक्ष राजकुमार गर्ग संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल ने बताया कि निवर्तमान पार्षद संस्था वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र जैन मित्तल, सचिव लायन योगेश अग्रवाल के संयोजन में केंसर रोग से पीड़ित ओमप्रकाश सेन को "गंगोत्री" निवास स्थान पर 37,000 रु की आर्थिक सहायता सेवा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय निदेशक पीएमजेएफ लायन वी के लाड़िया, अतिथि निवर्तमान प्रांतपाल संजय भंडारी,पूर्व प्रांत पाल ओ एल दवे, लायन नरपत भंडारी,के कर कमलों द्वारा संपादित किया, सेवा प्रकल्प में मनोज नानकानी, प्रदीप प्रिया जसवानी, रमेश मोटवानी, पूरण चंद गर्ग, अनिल सीमा गर्ग, प्रो.रश्मि अशोक शर्मा,ज्योत्सना जैन, रजनीश भंडारी, राकेश पालीवाल,अतुल मधु पाटनी, राजेंद्र पाटनी, राजेंद्र ठाडा, अनिल गदिया, कीर्ति लोकेश जैन जोधपुर, सत्यनारायण वैद्य कायड़, उर्मिला विजय पाटनी,रमेश अग्रवाल , महावीर कृपा पत्र, ऋतु मनोज माममानी पार्षद,आदि ने सहयोग किया। सेवा प्रकल्प के दौरान लाड़िया ने कहा कि अहमदाबाद में इलाज के दौरान रक्तदान या किसी भी प्रकार की तकलीफ आवे तो मुझसे परिवार जन तुरंत संपर्क करे। संजय भंडारी ने उदयपुर से भी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। पूर्व प्रांतपाल ओ एल दवे, सुधीर सोगानी, सतीश बंसल, निवर्तमान संभागीय अध्यक्ष नरपत भंडारी, संस्था, क्लब अध्यक्ष सभी ने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो की मंगल कामना कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इसी अवसर पर उमंग सदस्य लायन ज्योत्सना जैन मित्तल, रिपु अग्रवाल, अशोक टाक, हंसा योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप दोसी सभी ने अतिथियों का तिलक लगाकर पुष्प माला, शॉल नारियल, साफा पहनाकर कर सम्मान किया। मुख्य अतिथि वी के लाड़िया ने क्लब की सेवा गतिविधियों की तारीफ करते हुए सभी का होंसला आफजाई किया। निवर्तमान सचिव राजेन्द्र ठाडा, पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग, इंदु टाक, निरंजन बंसल, प्रो रश्मि शर्मा, दीपक दोसी,रमाशंकर अग्रवाल, क्लब साथियों सहित अग्रोहा बंधु संस्था सचिव, कोषाध्यक्ष, ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी