प्रशासन शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में 2 अक्टूबर से कैम्पो का आयोजन होगा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JULY-2021 || अजमेर || राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव व अजमेर उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि इसी वर्ष 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरो की ओर अभियान के अन्तर्गत आयोजित होने वाले प्रस्तावित शिविरो के पूर्व पीटी सर्वे कराये जाये, ताकि समय पर पीडित पक्षो को अभियान का लाभ मिल सके। जिला कलेक्टर को दिये ज्ञापन में महेन्द्र सिंह रलावता ने बताया है कि प्रशासन के शिविरो से पहले कैम्प कराये जाने का लाभ यह होगा कि प्रशासन को बाद में सर्वे करवाने की जरूरत नही पडेगी और पीडित पक्षो को योजना का वास्तविक लाभ अविलम्ब मिल सकेगा। श्री रलावता ने ज्ञापन में बताया है कि दाता नगर, इन्द्रा कॉलोनी, हिम्मत नगर, राजीव कॉलोनी वार्ड 72, रामदेव नगर, आंतेड बस्ती वार्ड 74, कच्ची बस्ती वार्ड 1 नागफणी, मुनीबाबा कॉलोनी वार्ड 7, अन्दर कोट वार्ड 11, लौगिया मौहल्ला वार्ड 9, इन्द्रा कॉलोनी, मीरशाह कॉलोनी, घूघरा घाटी वार्ड 62, प्रताप नगर, पीलीखान वार्ड 63, हरीनगर, ओमनगर वार्ड 66 आदि में बस्तियो का सर्वे कराया जाये, ताकि आमजनों को पट्टो का वितरण हो सके, साथ ही रातीडांग बस्ती, ईदगाह बस्ती, देवनगर में पट्टे वितरण के कार्य हेतु सर्वे करके सम्बन्धित परिवारो को सूचीबद्व किया जाये। इसी तरह रलावता ने जिला कलेक्टर को बताया कि हाथीखेडा ग्राम पंचायत की आबादी भूमि अजमेर विकास प्राधिकरण के नाम नामान्तरण होने से असमंजस का माहौल है। पुनः आबादी भूमि को ग्राम पंचायत के नाम करने से आबादी पट्टो की समस्या का निदान होगा। काजीपुरा, अजयसर, खरेखडी, लोहागल व माकडवाली में पट्टे दिये जाये, ताकि वहां सुनियोजित विकास हो सके। रलावता ने ज्ञापन में बताया है कि राजस्व रिकार्ड में बोराज काजीपुरा के नाम से गांव है जबकि दोनो ही गांव अलग-अलग है। दोनो गांवो के बीच में 2.5 से 3 कि.मी. की दूरी है, और इन गांवो के बीच सीआरपीएफ का मुख्यालय भी है। इस कारण गांव का समग्र विकास नही हो रहा है। इसलिए काजीपुरा को अलग राजस्व गांव बनाने में सहयोग करे, ताकि दोनो गांवो का विकास हो सके। राजस्थान सरकार की सकारात्मक पहल से आमजन लाभान्वित होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार