पार्षद काजल यादव ने अशोक नगर भट्टा नगरा क्षेत्र के 14 पट्टा धारकों को कब्जा संभलवाने स्टे समाप्त करवाने हेतु स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को ज्ञापन दिया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JULY-2021 || अजमेर || पार्षद काजल यादव ने अशोक नगर भट्टा नगरा क्षेत्र के 14 पट्टा धारकों को कब्जा संभलवाने स्टे समाप्त करवाने हेतु स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को ज्ञापन दिया जानकारी देते हुए युवा नेता ईश्वर राजोरिया ने बताया कि वार्ड 43 के अशोक नगर भट्टा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को 2013 में खसरा नंबर 7157 नगर सुधार न्यास की आवास की गई भूमि पर पट्टे जारी किए गए थे यह पट्टे तत्कालीन जिला कलेक्टर वैभव गैलरिया द्वारा जारी किए गए थे जारी होने के बाद किसी व्यक्ति ने बद नियत की हैसियत से स्टे छुपा कर रखा और पट्टे जारी होने के बाद नगर सुधार न्यास को स्टे की कॉपी उपलब्ध कराई जिसके कारण उन पट्टा धारकों को व्यवस्थित रूप से कब्जा नहीं संभला पाया गया उसके बाद स्टे होने के कारण आज भी लोग कच्चे घरों में रहने को मजबूर है साथ ही बिजली पानी नाली सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रह कर नारकीय जीवन बिताने को मजबूर है जानकारी देते हुए ज्ञापन मैं बताया गया कि 2 अक्टूबर 2021 से प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की जा रही है यदि इस अभियान में अशोक नगर भट्टा कच्ची बस्ती के लोगों को कब्जा दिलवाकर व्यवस्थित रूप से जगह दें और स्टे को विकेट कराया जाए तो इन लोगों का नारकीय जीवन समाप्त हो सकता है और व्यवस्थित रूप से भूखंड मिलने पर सभी सुविधाएं रोड नाली बिजली पानी के लिए परेशानी भी नही होगी। ज्ञापन के दौरान ईश्वर राजोरिया, ताराचंद, पवन ओड आदि मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया