क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन गवर्नर एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JUN-2021
|| अजमेर || प्रान्त 3233 ई 2 की वार्षिक अवार्ड सेरेमनी प्रशस्ति अयान रिसोर्ट उदयपुर में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय निर्देशक लायन वी के लाडिया, प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी की अध्यक्षता, गेस्ट ऑफ ऑनर मुम्बई से पूर्व प्रांतपाल लायन पंकज मेहता व पूर्व प्रान्तपाल लायन डी एस चौधरी की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि समारोह में किशनगढ़ क्लासिक के वरिष्ठ सदस्य एवम संभाग 9 के ऊर्जावान, कर्मठ द्वितीय क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन, किशनगढ़ को अतिथियों द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने पर गवर्नर एप्रिसिएशन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।
Comments
Post a Comment