-अजमेर बचाओ संघर्ष समिति" के तहत अधिवक्तागणों तथा अन्य सामाजिक व व्यापारिक संगठनों द्वारा सर्वप्रथम माननीय राज्यपाल एवँ मुख्यमंत्री महोदय के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JUN-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -------------------------------------------------------------------------------------------------अजमेर बचाओ संघर्ष समिति" के तहत अधिवक्तागणों तथा अन्य सामाजिक व व्यापारिक संगठनों द्वारा सर्वप्रथम माननीय राज्यपाल एवँ मुख्यमंत्री महोदय के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा (अध्यक्ष) एवँ श्री पवन सिंह चौहान (सचिव) कि अध्यक्षता में हमारे अधिवक्ता प्रतिनिधि के साथ साथ अन्य सामाजिक एवँ व्यापारिक संगठनों में श्री शैलेंद्र जी अग्रवाल, श्री माणक चंद जैन, श्री एहतेमदीन जी चिश्ती, श्री महेंद्र बंसल, श्री प्रताप सिंह सनकत, श्री एस पी मित्तल, डॉ अनंत भटनागर, श्री मोहन चेलानी, श्री कांति कुमार शर्मा, श्री उमेद मल जी व अन्य द्वारा रेवेन्यू बोर्ड के विखण्डन के विरोध में प्रदर्शन किया गया। ततपश्चात कर्मचारी संघ के साथ प्रतिनिधि मण्डल द्वारा रेवेन्यू बोर्ड के रजिस्ट्रार महोदय को भी राजस्व मण्डल के विखण्डन के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया उसके बाद में सम्मानीय अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मण्डल द्वार जयपुर में चीफ सेक्रेटरी महोदय श्री निरंजन कुमार आर्य जी से रेवेन्यू बोर्ड के विखंडन के संबंध में सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा गया तथा अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया। चीफ सेक्रेटरी महोदय ने बजाय चेम्बर के स्वयं ही स्वागत कक्ष में आकर हमसे व्यक्तिगत भेँट कि थी। साथ ही रेवेन्यू सेक्रेटरी श्री आनन्द कुमार जी से भी हमारा प्रतिनिधि मण्डल मिला, उनका रुख भी पूर्ण रूप से सकारात्मक रहा है। तथा हमें उन्होंने पूर्ण विश्वास दिलाया है कि इस बाबत शीघ्र ही सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। उक्त प्रतिनिधि मंडल में श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा (अध्यक्ष) एवँ श्री पवन सिंह चौहान (सचिव) कि अध्यक्षता में हमारे अधिवक्ता प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जसराज जी जयपाल, श्री ओमकार लाल जी दवे, श्री वीरेंद्र सिंह जी राठौड़ श्री अशोक जी अग्रवाल श्री सोहन पाल जी चौधरी श्री शंकर लाल जी चौधरी श्री अजीत जी भादू श्री मनीष जी पाण्डिया एडवोकेट अधिवक्तागणों ने अपने अपने विचार रखे

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न