धार्मिक संस्कार शिविर के आयोजन में बच्चो ने दिखाई रुचि

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JUN-2021 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति राजस्थान अंचल व जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के संयुक्त तत्वावधान में दो जून से 15 जून तक धार्मिक संस्कार शिविर महिला समीति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीला डोडिया के निर्देशन मे चल रहा हैं समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि इस शिविर में भारतवर्ष के सभी स्थानों से दो हज़ार से अधिक बच्चो ने ऑनलाइन पंजीयन कराया जिनको 10 ग्रुप में विभक्त करके धार्मिक ज्ञान दिया जा रहा है कार्यक्रम संयोजिका अजमेर समिति की कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना बाकलीवाल व श्रीमती वंदना गंगवाल ने बताया कि श्री धैर्यसागर ग्रुप के माध्यम से तीन वर्ष से दस वर्ष के बच्चो को प्रथम भाग का अध्ययन श्रमण संस्कृति सांगानेर की विदुषी आस्था दीदी व अंशिका दीदी के माध्यम से धार्मिक संस्कारों का ज्ञान करवाया जा रहा हैं प्रतिदिन रात्रि आठ से दस बजे धार्मिक प्रतियोगिताएं जैसे प्रश्नोत्तरी विचित्र वेशभूषा भजन वृक्षारोपण भक्ति नृत्य जिनवाणी सजाओ एवम श्रुत कविता आदि रखी जिसमे प्रतिदिन विजेताओं को ऑनलाइन पुरस्कृत किया गया समिति की महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला ने बताया कि पारितोषिक वितरण अजमेर समिति की अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी, मंत्री श्रीमती सोनिका भैंसा,कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना बाकलीवाल,श्रीमती भावना बाकलीवाल,श्रीमती वंदना गंगवाल व श्रीमती विभा बड़जात्या के सहयोग से प्रदान किये गए प्रतियोगिताओं के निर्णय श्रीमती नवल जी छाबड़ा व श्रीमती सिंपल पाटनी ने किए अंत मे समिति संरक्षक श्रीमती निर्मला पांड्या व मंत्री श्रीमती आशा पाटनी ने इस सफल आयोजन की प्रसंशा करते हुए कहा कि समिति आगे भी इस प्रकार के धार्मिक आयोजन जारी रखेगी मधु पाटनी अध्यक्ष

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार