ग्रामवासियों के लिए सेवा में सहयोग करके आत्म संतुष्ठी का अहसास-श्रीमती सुनीता अरविंद बम्ब ग्रामीणजनों के भोजन में सहयोग के साथ बच्चो के लिए बिस्किट्स सेवा भी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-JUN-2021 || अजमेर || प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा पुष्कर के पास बसी ढाणियों व डैरो में रहने वाले बेरोजगार ग्रामीणजनों व एकाकी जीवन जी रहे साधु महात्माओं के लिए नियमित चल रही शुद्ध एवं सात्विक भोजन की सेवा में सहयोग देते हुवे जयपुर की श्रीमती सुनीता अरविंद बम्ब ने कहा कि इन असहायों के लिए समिति द्वारा चलाये जा रहे अनुकरणीय कार्य मे सहयोग करके उन्हें आत्म संतुष्ठी का अहसास हुआ है व आगे भी इस सेवा में सहयोग देने को त्तपर रहेगी समिति के मंत्री इंदरचंद पोखरणा एवम कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन खटोड़ ने बताया कि द्वीतीय लोक डाउन के प्रारम्भ से ही समिति द्वारा प्रतिदिन पीड़ित मानव एवम जीवदया के अंतर्गत आने वाले सेवा प्रकल्पों को संपादित किया जा रहा हैं इसी घड़ी में विगत दिनों से पुष्कर के पास बसे डुंगरिया खुर्द ग्राम की शिक्षिका रोशनदीप श्रीमाली की देखरेख में भोजन बनवाया जा रहा है जिसका आज जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह जी मझेवला व मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश परियार के करकमलों द्वारा वितरण करवाया गया समिति के अध्यक्ष जी एम जैन ने सेवा सहयोगी बम्ब परिवार के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि आज श्री कंचन देवी मानमल जी बंब की वैवाहिक वर्षगाँठ के अवसर पर अरविंद जी सुनीता जी बंब जयपुर द्वारा सहयोग किया जन संपर्क अधिकारी अतुल पाटनी ने बताया कि लगातार चल रही इस क्षेत्र की सेवा के अलावा कल से बॉडी घाटी में भी यह सेवा चालू की जा रही हैं पदमचंद जैन संयोजक

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार