गौसेवा कर मनाया अवतरण दिवस,परिणय दिवस उपलब्ध कराया स्वादिष्ठ पौष्टिक आहार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-JUN-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------- श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल के अनुसार प्रतिदिन सेवा मुहिम मे पुष्कर आदि गौशाला जनाना रोड में एक टेंपू 646 किलो ऋतु फल तरबूज, लौकी,भिंडी आदि गऊ माताओं हेतु उपलब्ध कराई। जिससे 450 से अधिक गौधन लाभान्वित हुआ। निवर्तमान पार्षद संस्था वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र जैन मित्तल के संयोजन में लायन राजकुमार गर्ग, राजेंद्र पाटनी, विजय पाटनी,लायन इंजीनियर अशोक शर्मा,हर्ष बंसल,संजू कपिल गोयल, रतनलाल ऐरन आदि ने मुस्कुराहट के साथ सेवाएं दे आत्म संतुष्टि प्राप्त की।सेवा के दौरान ऐरन ने कहा गौसेवा करने से देवता प्रसन्न हो सुख दे कष्ट पीड़ाओं को हरते है। संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल उमंग सचिव राजेंद्र ठाडा के अनुसार सेवा प्रकल्प में समाजसेवी गौभक्त किशन गोपाल गुप्ता, प्रो. डॉ रश्मि अशोक शर्मा,अनीता हरीश शर्मा सावन स्कूल, राजेन्द्र पाटनी,अनूप कुबेरा, सुनीता राजेन्द्र ठाडा, संगीता रमेश मोटवानी, हनुमान दयाल बंसल, गंगा देवी जैन मित्तल,संतोष सुरेंद्र जैन पांड्या व समूह गुप्त सहयोगियों के सहयोग से संपादित किया। इससे पूर्व रतन लाल ऐरन को जन्मदिन और जगदीश ऐरन, पुष्पलता ऐरन को परिणय दिवस पर माला ,माता रानी पटका धारण करा बधाई, उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगल कामना प्रेषित की। संस्था, समिति,गौशाला अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल, अंजना मित्तल,विनीता, संगीता मित्तल, अलका गर्ग,ललिता फतेहपुरिया, सभी ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया। संजय अत्तार ने गौ माता से सभी भक्तों के स्वास्थ्य जीवन, दीर्घायु, उज्ज्वल भविष्य, की मंगल कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*