उमंग की नई कार्यकारिणी का गठन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JUN-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ----------------------------------------------- लायंस क्लब अजमेर उमंग की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन। क्लब सचिव राजेंद्र कुमार ठाड़ा ने बताया कि वर्चुअल सभा का आयोजन कर सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर लायन राजकुमार गर्ग, सचिव योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप दोसी, उपाध्यक्ष प्रथम अशोक टांक, उपाध्यक्ष द्वितीय राजेंद्र कुमार ठाड़ा, एडमिनिस्ट्रेटर अनिल गर्ग, मेंबरशिप चेयर पर्सन ज्योत्स्ना जैन मित्तल, कॉर्डिनेटर निरंजन बंसल, सर्विस चेयरपर्सन दीपक दोसी, मार्केटिंग एवं कम्यूनिकेशन रजनीश भंडारी का चयन किया गया। सभा के अंत में क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमार गर्ग ने सभी का आभार व धन्यवाद किया।
Comments
Post a Comment