सामाजिक कार्यकर्ता धीरज गोयल ने लगाया रक्तदान का शतक लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा मित्तल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में कराया रक्त का दान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JUN-2021 || अजमेर || तोपदड़ा निवासी 55 वर्षीय श्री धीरज गोयल जो कि विगत 35 वर्षों से नियमित रूप से पीड़ित मानव सेवार्थ अपने रक्त का दान करके जरूरतमंद  रोगियों के लिए अपना रक्त उपलब्ध कराकर राहत प्रदान करवा रहे हैं। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 2007-08 में संम्भागीय अध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके लायंस क्लब अजमेर आस्था के चार्टर सदस्य पिछले कई सालों से रक्त समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे हैं।  जब भी क्लब के स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगते हैं वे रक्तवीर धीरज गोयल को याद करते हैं और धीरज गोयल स्वयं तो अपना रक्त का दान कर ही रहे हैं। इनका पुत्र गौरांग गोयल भी अपने पिता का अनुसरण करते हैं। बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के धनी धीरज गोयल का हीमोग्लोबिन आज भी सोलह है।उन्होंने बताया कि प्रथम बार 1986 मे अपने रक्त का दान किया था। वे नियमित व्यायाम के अलावा संयमित जीवन जी रहे हैं। प्रतिदिन भोजन चर्या में हरी पत्तेदार सब्जियों का भोजन में इस्तेमाल करते हैं व जब कभी भी लायंस क्लब अजमेर आस्था,श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति व श्री प्राज्ञ सेवा समिति आदि के सदस्य स्लम एरिया में सेवा को सम्पन्न करने के लिए कहते हैं वे उसी समय उसे सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने की व्यवस्था में लग जाते हैं। अंत मे लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद ने माल्यार्पण कर श्री गोयल के स्वस्थ दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार