कोरोना वॉरियर्स पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा का कर्मवीर सम्मान…

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JUN-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------- वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान भूखे प्यासे रहकर, अपनी जान की परवाह किए बिना परिवार से दूर रहकर लोगों की जिस तरह सुरक्षा एवं सेवा की है, व कई बार विपरीत परिस्थिति में पुलिसकर्मियों के साथ युवकों द्वारा बदसलूकी भी कि पर पुलिस कप्तान ने टीम का हौसला बनाये रखा ।संस्था के उपाध्यक्ष अनिल गर्ग ने बताया कि पुलिस कप्तान द्वारा हम सब की सुरक्षा एवं सेवा के लिए जिस प्रकार जनता की सेवा की हे व क़ाबिले तारीफ़ हे ।इसी प्रकार अजमेर के होकरा गांव की पहाड़ियों में 11 वर्षीय मासूम के साथ ज़बरदस्ती की जाती है और फिर उसे निर्ममता से पत्थरों के वारों से मौत के घाट उतार दिया और फिर चार घण्टे में बलात्कारी और हत्यारा पकड़ा गया अजमेर के क़ाबिल पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा एवम् उनकी पूरी टीम को बधाई इसी प्रकार अजमेर के दरगाह व रामगंज थाना क्षेत्र में भी सामूहिक दुषकर्म के मामले में भी तत्परता से चार्ज शीट दाखिल की गयी व तारीफ़ के क़ाबिल हे ।इस पर आज पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा का हौसला अफजाई करने हेतु हुमैन राइट वोइस संस्था द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सत्कार समारोह आयोजित कर पुलिस कप्तान श्री जगदीश चंद्र शर्मा का संस्था के प्रदेश अध्यक्ष लायन राजकुमार गर्ग, ज़िला अध्यक्ष महेंद्र मित्तल, हर्ष बंसल ,अनिल गर्ग,लायन अशोक शर्मा,अशोक टाँक,कमलेश औझा ने साफ़ा पहना कर शाल व माल्यार्पण के द्वारा स्वागत करकें उन्हें व समस्त स्टाफ़ को मिठाई खिला कर उन्हें अशोक स्तम्भ स्वरूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया।पुलिस कप्तान द्वारा संस्था सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया एवं कहा कि आगे भी पुलिस व जनता को इसी प्रकार सहयोग से वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने हेतु कदम उठा कर हमें निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी।**

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न