परिधान व मास्क दोनों जीवन रक्षक - मधु पाटनी महिला महासमिति ने सौ ड्रेस के साथ दो सौ मास्क की सेवा भेजी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-JUN-2021
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा अजमेर के पास बसे ग्राम कड़ेल के सौ ग्रामीण बालक बालिकाओं को समिति की वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल एवम महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु अतुल पाटनी के सहयोग से नए वस्त्रों का वितरण किया गया। साथ ही ग्रामवासियों के लिए दो सौ वॉशेबल फेसमास्क भी प्रदान किये गए
श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने कहा कि परिधान के साथ इस समय मास्क ही जीवन रक्षक है इसलिए इसका दैनिक चर्या में उपयोग बहुत जरूरी है।
अध्यक्ष शिखा बिलाला एवं मंत्री सोनिका भैंसा ने बताया कि इन दिनों कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाउन की स्थिति चल रही है, ग्रामीणजनों विशेषकर बच्चो के अभिभावकों के पास रोजगार ना होने के कारण आर्थिक स्थिति कमजोर है साथ ही अधिकांश बाजार प्रायः बंद से है इस कारण कड़ेल ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता श्री वीरप्रकाश सोनी ने ग्रामीण बच्चो के लिए नए वस्त्रों की सेवा का समिति से अनुरोध किया जिन्हें आज यह वस्त्र सेवा सौंपी गई जिन्हें ग्रामवासियों के मध्य जाकर इन बच्चो को सेवा दी गई।
कार्यक्रम संयोजक वीरप्रकाश सोनी ने ग्रामवासियों की ओर से सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि सेवा पाकर सभी बच्चों ने खुशी का इज़हार किया।
मधु पाटनी
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment